मेडिकल कॉलेज दतिया में सम्पन्न हुआ-सहज योग पर सेमिनार 
News

मेडिकल कॉलेज दतिया में सम्पन्न हुआ-सहज योग पर सेमिनार

योग नहीं महायोग है ,सहज योग-डॉ सुनील जैसवाल

Vaibhav Khare

चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में आज दिनांक 21 जुलाई 2022 को , स्ट्रेस मैनेजमेंट थ्रू सहज योग कार्यक्रम का आयोजन माननीय मंत्री, चिकित्सा शिक्षा विभाग भोपाल, के निर्देशन में एवं डीन डॉ दिनेश उदेनिया की प्रेरणा से आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में समस्त चिकित्सा-शिक्षकों एवं नर्सिंग स्टाफ ने भाग लिया।

कार्यक्रम की समन्वयक माइक्रो-बायोलोजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ किरण त्रिपाठी थी।

कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉ सुनील जैसवाल , जो कि मेडिकल कॉलेज इंदौर में पैथोलॉजी विभाग में प्रदर्शक की पोस्ट पर है ने बताया कि, आज के तनाव भरे माहौल में योग ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे हम शांत जिंदगी जी सकते हैं और अपने जीवन को व्यवस्थित बना सकते हैं उन्होंने सहज योग के महत्व को समझाते हुए बताया कि यह योग आज के युग का महायोग है क्यों कि इसे हम अपनी जिंदगी में बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं । तथा कुंडलिनी जाग्रत करके हम भूत और भविष्य की चिंताओं से मुक्त होकर बर्तमान में जीवन जी सकते है। इस कार्यक्रम के मुख्यवक्ता डॉ सुनील जैसवाल, प्रदर्शक पैथोलॉजी विभाग , मेडिकल कॉलेज इंदौर से थे ,और श्री महेश श्रीवास्तव , शिक्षक शासकीय मिडिल स्कूल हाथीखाना दतिया, और श्री अमित अग्रवाल दतिया प्रमुख अतिथि थे । अंत में आभार प्रदर्शन डॉ अभिषेक मेहता द्वारा किया गया। यह जानकारी डॉ हेमंत कुमार जैन , जनसम्पर्क अधिकारी ,मेडिकल कॉलेज दतिया द्वारा दी गयी।

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल

मेगामॉडल वैशाली भाऊरजार को तीन बार सम्मानित कर चुके हैं सिंगर उदित नारायण

गांव से राष्ट्र निर्माण तक,कपिल शर्मा की प्रेरणादायक कहानी