पीतांबरा जयंती एवं दतिया दिवस को लेकर निकली संदेश यात्रा, 4 मई को निकलेगी माई की भव्य शोभायात्रा 
News

पीतांबरा जयंती एवं दतिया दिवस को लेकर निकली संदेश यात्रा, 4 मई को निकलेगी माई की भव्य शोभायात्रा

अतिथि देवो भव की परंपरा का निर्वहन

Vaibhav Khare

दतिया।4 मई पीतांबरा देवी की विशाल रथ यात्रा की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे तैयारियों में उत्साह उल्लास का वातावरण देखने को मिल रहा है। मंगलवार को गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा मां पीतांबरा देवी की सेवा में बनाई गई समिति द्वारा संदेश यात्रा निकाली गई। संदेश यात्रा में लोग समिति सदस्यों के साथ भजनों पर जमकर थिरके। उन्होंने कहा - 4 मई को मां पीतांबरा देवी की रथयात्रा में पीले वस्त्र पहन कर शामिल हों, हाथों में पीला ध्वज लेकर आएं।

अतिथि देवो भव की परंपरा का निर्वहन करें समिति के सदस्यों ने कहा कि 4 मई को लाखों की संख्या में बाहरी श्रद्धालु इस रथ यात्रा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इसलिए उनका सम्मान करें, घर को स्वच्छ एवं साफ रखें। साथ ही दतिया के इस उत्सव में सभी भागीदार बने, क्योंकि दतिया को यह नया त्योहार मिला है। इसे मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाएं।

समिति के सदस्यों ने बताया रथ यात्रा के बाद स्टेडियम ग्राउंड पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जहां भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा प्रस्तुति देंगे। 4 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के साथ मौजूद रहेंगे। मां पीतांबरा पीठ ट्रस्ट की अध्यक्षता राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस आयोजन में मौजूद रहेंगे। इस आयोजन में और अन्य राजनीतिक दलों के नेता समाजसेवी मौजूद रहेंगे। संदेश यात्रा मां पीतांबरा देवी मंदिर के बाहर से निकलकर पूरे शहर में भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर के दरवाजे पर पहुंची, जहां यात्रा का समापन हुआ।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा