सहारा इंडिया कम्पनी निवेशकों व जमाकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर सहारा इंडिया से भुगतान कराने की मांग की 
News

सहारा इंडिया कम्पनी निवेशकों व जमाकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर सहारा इंडिया से भुगतान कराने की मांग की

Jhansi Bureau

सहारा इंडिया कम्पनी निवेशकों व जमाकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर सहारा इंडिया से भुगतान कराने की मांग की

रिपोर्टर सुनील पटवा

दतिया। ठगी का शिकार हुए जमाकर्ता एवं निवेशकों द्वारा वुधवार को कलेक्टर संजय कुमार को ज्ञापन देकर सहारा इंडिया ल कम्पनी से जमा रुपये भुगतान दिलाये जाने की मांग की है।

मालूम हो कि दतिया शहर के बड़ी संख्या में लोगो का करोड़ो रूपये फंसे है। जिसे लेकर कई बार पुलिस ओर प्रशासन से मांग कर चुके ओर सहारा इंडिया पर मामला दर्ज किया गया।

लेकिन आज तक जमाकर्ताओं एवं निवेशकों का जमा पैसे नही लौटाए गए। जमाकर्ताओं ने बड़े महनत से अपने भविष्य के तौर पर एजेंट द्वारा रुपये जमा कराये थे। उसके बाद भुगतान की निवेश राशि की अवधि पूर्ण होने के बाद भी रुपये नही दिए जा रहे है।

इसको लेकर काफी संख्या में लोग कलेक्टर से सहारा इंडिया से भुगतान की मांग को लेकर नवीन कलेक्ट्रेट पहुँचे ओर कलेक्टर को ज्ञापन देकर भुगतान की मांग की।

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग – 4) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

दि सीईओ मैगज़ीन ने लॉन्च किया store.theceo.in – कॉर्पोरेट गिफ्टिंग का नया प्लेटफ़ॉर्म

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल