सहारा इंडिया कम्पनी निवेशकों व जमाकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर सहारा इंडिया से भुगतान कराने की मांग की 
News

सहारा इंडिया कम्पनी निवेशकों व जमाकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर सहारा इंडिया से भुगतान कराने की मांग की

Jhansi Bureau

सहारा इंडिया कम्पनी निवेशकों व जमाकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर सहारा इंडिया से भुगतान कराने की मांग की

रिपोर्टर सुनील पटवा

दतिया। ठगी का शिकार हुए जमाकर्ता एवं निवेशकों द्वारा वुधवार को कलेक्टर संजय कुमार को ज्ञापन देकर सहारा इंडिया ल कम्पनी से जमा रुपये भुगतान दिलाये जाने की मांग की है।

मालूम हो कि दतिया शहर के बड़ी संख्या में लोगो का करोड़ो रूपये फंसे है। जिसे लेकर कई बार पुलिस ओर प्रशासन से मांग कर चुके ओर सहारा इंडिया पर मामला दर्ज किया गया।

लेकिन आज तक जमाकर्ताओं एवं निवेशकों का जमा पैसे नही लौटाए गए। जमाकर्ताओं ने बड़े महनत से अपने भविष्य के तौर पर एजेंट द्वारा रुपये जमा कराये थे। उसके बाद भुगतान की निवेश राशि की अवधि पूर्ण होने के बाद भी रुपये नही दिए जा रहे है।

इसको लेकर काफी संख्या में लोग कलेक्टर से सहारा इंडिया से भुगतान की मांग को लेकर नवीन कलेक्ट्रेट पहुँचे ओर कलेक्टर को ज्ञापन देकर भुगतान की मांग की।

बॉलीवुड फिल्म तेरे इश्क़ दा दीदार का एल्बम सॉन्ग ‘घर बना दे’ 20 दिसंबर को होगा रिलीज़, बीकानेर के राज सिध ने बढ़ाया जिले का मान

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”

लीओ पैकर्स एंड मूवर्स ने 50 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा का उत्सव मनाया - वो विरासत जो आने वाले कल को नई दिशा दे रही है।

असली बनाम नकली घी की बहस में Madhusudan Ghee सबसे आगे, #GheeKaSach देशभर में ट्रेंडिंग