सहारा इंडिया कम्पनी निवेशकों व जमाकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर सहारा इंडिया से भुगतान कराने की मांग की 
News

सहारा इंडिया कम्पनी निवेशकों व जमाकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर सहारा इंडिया से भुगतान कराने की मांग की

Jhansi Bureau

सहारा इंडिया कम्पनी निवेशकों व जमाकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर सहारा इंडिया से भुगतान कराने की मांग की

रिपोर्टर सुनील पटवा

दतिया। ठगी का शिकार हुए जमाकर्ता एवं निवेशकों द्वारा वुधवार को कलेक्टर संजय कुमार को ज्ञापन देकर सहारा इंडिया ल कम्पनी से जमा रुपये भुगतान दिलाये जाने की मांग की है।

मालूम हो कि दतिया शहर के बड़ी संख्या में लोगो का करोड़ो रूपये फंसे है। जिसे लेकर कई बार पुलिस ओर प्रशासन से मांग कर चुके ओर सहारा इंडिया पर मामला दर्ज किया गया।

लेकिन आज तक जमाकर्ताओं एवं निवेशकों का जमा पैसे नही लौटाए गए। जमाकर्ताओं ने बड़े महनत से अपने भविष्य के तौर पर एजेंट द्वारा रुपये जमा कराये थे। उसके बाद भुगतान की निवेश राशि की अवधि पूर्ण होने के बाद भी रुपये नही दिए जा रहे है।

इसको लेकर काफी संख्या में लोग कलेक्टर से सहारा इंडिया से भुगतान की मांग को लेकर नवीन कलेक्ट्रेट पहुँचे ओर कलेक्टर को ज्ञापन देकर भुगतान की मांग की।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा