भांडेर विधायक रक्षा संतराम सरोनिया के प्रतिनिधि डॉ संतराम सरोनिया अलग अंदाज में भांडेर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे 
News

भांडेर विधायक रक्षा संतराम सरोनिया के प्रतिनिधि डॉ संतराम सरोनिया अलग अंदाज में भांडेर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे

भांडेर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में मरीजों का जाना हालचाल, एनआरसी केंद्र का किया औचक निरीक्षण, मिली अव्यवस्थाएं भड़क गए विधायक प्रतिनिधि, लगा दी फटकार

Vaibhav Khare

भांडेर विधायक रक्षा संतराम सरोनिया के प्रतिनिधि डॉ संतराम सरोनिया अलग अंदाज में भांडेर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे

दतिया। भांडेर विधायक रक्षा संतराम सरोनिया के प्रतिनिधि डॉ संतराम सरोनिया अलंग अंदाजा में गमछा बाद कर भांडेर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र और भांडेर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में मरीजों का जाना हालचाल, एनआरसी केंद्र का किया औचक निरीक्षण, मिली अव्यवस्थाएं भड़क गए विधायक प्रतिनिधि, लगा दी फटकार, निरीक्षण के दौरान दोनों संस्थाओं में अव्यवस्थाएं मिली तथा कुछ कर्मचारी ड्यूटी से नदारद पाए गए।

डॉ सरोनिया ने उपस्थित स्टॉफ से व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। डॉ संतराम द्वारा अस्पताल का औचक निरीक्षण किए जाने से अस्पताल स्टॉफ में हड़कंप मच गया। डॉ संतराम सरोनिया सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां वार्डों में भर्ती मरीजों से मिलकर डॉ सरोनिया ने हालचाल जाना तथा उन्हें मिल रहे उपचार की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल की ओपीडी, लैब, दवा स्टोर का भी निरीक्षण किया तथा मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली तथा अव्यवस्थाओं को देख कर उपस्थित स्टॉफ से नाराजगी जाहिर की।

निरीक्षण के समय बीएमओ डॉ आरएस परिहार मीटिंग में शामिल होने दतिया गए थे। मौके पर डॉक्टर न होने से जनता परेशान हो रही थी। यहां के बाद डॉ सरोनिया ने एनआर सी केंद्र भांडेर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एन आरसी प्रभारी अनुपस्थित मिली। भांडेर विधायक प्रतिनिधि डॉ संतराम सिरोनिया ने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी I

बहू के अत्याचार से ससुराल वालों की मुक्ति; डिटेक्टिव प्रिया काकडे की सटीक जांच से सच्चाई उजागर

गिरनार यात्रा -ध्यान साधना विज्ञान और सेवा का संगम - ध्यानगुरु रघुनाथ येमुल गुरुजी

एडुकार्ट ने आयोजित किया “स्टूडेंट्स कॉन्क्लेव 2025”: भारत के भावी उपलब्धिकर्ताओं के लिए प्रेरणा, मार्गदर्शन व विकास का दिन

धनतेरस पर भेजिए शुभकामनाओं की चमक — डाउनलोड करें सुंदर ग्रीटिंग्स इमेजेस

सोना-चाँदी के दामों की छलांग: क्या है आज की कीमतें और भविष्य की राह?