2 मई से पहले दुल्हन की तरह सज जाएगा रेलवे स्टेशन 
News

2 मई से पहले दुल्हन की तरह सज जाएगा रेलवे स्टेशन

पीतांबरा माई आयोजन समिति के सदस्यों ने झांसी सांसद ,विधायक व डीआरएम पीतांबरा माई जयंती के लिए आमंत्रित किया

Vaibhav Khare

दतिया पीतांबरा माई और गौरव दिवस की तैयारियां रफ्तार पकड़ गई हैं सोमवार को पीतांबरा माई आयोजन समिति के सदस्य गण मनोज गोस्वामी ,बलदेव राज बल्लू, सतीश उदैनिया ,राहुल देव सिंह, बब्बन मतानी, नीलम उदैनिया ,मीनाक्षी कटारे, श्वेता गोरे ,राजाराम यादव, राजकुमार झांसी विधायक रवि शर्मा से मिले माई की जयंती की तैयारियों में सहयोग की अपील की ।साथ ही उन्हें आमंत्रित भी किया इसके बाद सदस्यगण झांसी सांसद अनुराग शर्मा के बंगले पर जाकर उनसे मिले।

दतिया स्टेशन पर पीले रंग से पुताई, आकर्षक लाइटिंग ,पेयजल व्यवस्था सर्कुलेटिंग एरिया की सड़क दुरुस्त करने समेत अन्य मांगे की। यही नहीं पत्र देकर उनसे 3 से 5 मई तक शताब्दी एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस ,मंगला एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती का स्टॉपेज की मांग की ।इस पत्र को सांसद ने संबंधित उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों को भेज दिया है। यही नहीं सदस्यगण मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के पास पहुंचे उन्हें माई जयंती के लिए आमंत्रित किया पुष्प माला से स्वागत किया ।

इस आयोजन में हर संभव मदद की बात की ।तत्काल ही डीआरएम ने अपने विभागीय अधिकारियों को बुलाकर दतिया रेलवे स्टेशन को 2 मई तक चकाचक करने के निर्देश दिए। बताया गया है कि 2 मई तक दतिया रेलवे स्टेशन इस तरह का हो जाएगा जैसे कि किसी रेलवे स्टेशन पर संबंधित जोन के महाप्रबंधक के पहुंचने पर होता है। गौरतलब है कि भिंड दतिया सांसद संध्या राय पहले ही दतिया रेलवे स्टेशन को सजाने के लिए प्रस्ताव रेलवे मंत्रालय को भेज चुकी हैं

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग – 4) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

दि सीईओ मैगज़ीन ने लॉन्च किया store.theceo.in – कॉर्पोरेट गिफ्टिंग का नया प्लेटफ़ॉर्म

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल