दतिया कंट्रोल द्वारा एफआरबी -3 पर इवेंट प्राप्त हुआ कि दारूगर की पुलिया ,गोंडा मोहल्ला में पंकज वर्मा पुत्र गया प्रसाद वर्मा उम्र 30 वर्ष के घर पर शादी थी इस दौरान चाय बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लग गई मौके पर तत्काल frv-3 पहुंची एफआरबी में तैनात आरक्षक 573 रवि सिसोदिया तथा चालक महेंद्र प्रजापति ने सूझबूझ तत्परता से सिलेंडर में लगी आग को बुझाया जनहानि होने से रोकी
कोतवाली आर रवि सिसोदिया व पायलेट महेंद्र प्रजापति के द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई है जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उनके अलग से प्रशंसित किया जाएगा।