लगभग 3 माह पहले हुई तमाखू व्यापारी की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी को गिरफ्तार 
News

लगभग 3 माह पहले हुई तमाखू व्यापारी की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी को गिरफ्तार

Jhansi Bureau

लगभग 3 माह पहले हुई तमाखू व्यापारी की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी को गिरफ्तार

रिपोर्ट: विजय शर्मा

मऊरानीपुर| पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह वं क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर विवेक सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज सुबह लगभग 05 बजे पुलिस द्वारा थाना मऊरानीपुर क्षेत्रांतर्गत धोबी समाज मन्दिर के पास बने डिब्बे के पास कस्बा व थाना मऊरानीपुर से अभियुक्त देवेन्द्र कुमार पुत्र लक्ष्मीप्रसाद निवासी मोहल्ला नईबस्ती कस्बा रानीपुर को 11 सितम्बर 2021 को आशीष बिलैया के आफिस में हुई चोरी के तीस हजार रूपये नगद अपराधी के द्वारा प्रयोग की गयी स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया।

मऊरानीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन में ।सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक श्याम साहू, आदित्य अवस्थी व हमराहीगण अमरदीप सूर्यवली शर्मा को बुलाया

मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर मऊरानीपुर के पास से धोबी समाज मन्दिर के पास से दो व्यक्ति मन्दिर के पास बने डिब्बे के पास खड़े दिखायी दिये। पुलिस बल द्वारा घेराबन्दी करते हुए मौके से एक व्यक्ति को प्लास्टिक की बोरी सहित पकड़ लिया पकड़े गये व्यक्ति द्वारा अपना नाम पता देवेन्द्र कुमार पुत्र लक्ष्मीप्रसाद निवासी मोहल्ला नईबस्ती कस्बा रानीपुर बताया व गहन पूंछतांछ के दौरान यह भी बताया गया कि 11 सितम्बर की रात्रि को आशीष बिलैया के आफिस में चोरी की थी। चोरी से प्राप्त रूपयों को आपस में बांट लिया था और खर्च भी किया है। अब मेरे पास तीस हजार रूपया ही उस चोरी का बचा है। अचानक स्कूटी खराब हो जाने के कारण अपनी स्कूटी मन्दिर के किनारे खड़ा करके वाहन के इन्तजार में खडे थे।

तभी मुझे गिरफ्तार कर लिया व मेरा दूसरा साथी भागने में सफल हो गया।

विगत दिनों गोपाल गंज मऊरानीपुर निवासी आशीष बिलैया पुत्र राजेन्द्र कुमार बिलैया ने मऊरानीपुर कोतवाली में 11 सितंबर को अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने उक्त मामले में धारा 411 की बढ़ोतरी की है l

बॉलीवुड फिल्म तेरे इश्क़ दा दीदार का एल्बम सॉन्ग ‘घर बना दे’ 20 दिसंबर को होगा रिलीज़, बीकानेर के राज सिध ने बढ़ाया जिले का मान

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”

लीओ पैकर्स एंड मूवर्स ने 50 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा का उत्सव मनाया - वो विरासत जो आने वाले कल को नई दिशा दे रही है।

असली बनाम नकली घी की बहस में Madhusudan Ghee सबसे आगे, #GheeKaSach देशभर में ट्रेंडिंग