थाना नवाबाद पुलिस द्वारा गैर प्रांत हरियाणा से तस्करी कर लाई गई अवैध अंग्रेजी शराब को विक्री के लिए ले जाते हुए दो अपराधियों को 181 क्वार्टर सहित गिरफ्तार किया  
News

थाना नवाबाद पुलिस द्वारा गैर प्रांत हरियाणा से तस्करी कर लाई गई अवैध अंग्रेजी शराब को विक्री के लिए ले जाते हुए दो अपराधियों को 181 क्वार्टर सहित गिरफ्तार किया

Pankaj Rawat

थाना नवाबाद पुलिस द्वारा गैर प्रांत हरियाणा से तस्करी कर लाई गई अवैध अंग्रेजी शराब को विक्री के लिए ले जाते हुए दो अपराधियों को 181 क्वार्टर सहित गिरफ्तार किया

झांसी आज दिनांक 17/12/ 2021को थाना नवाबाद पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों एवं निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत अवैध शराब का निष्कर्षण व बिक्री करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान के क्रम में दो व्यक्तियों को गैर प्रांत फरीदाबाद हरियाणा से तस्करी कर अवैध रूप से लाई गई अंग्रेजी शराब सहित मछली मंडी तिराहा ट्रांसफार्मरों के पास चौकी क्षेत्र मंडी थाना नबावाद झांसी से गिरफ्तार किए जाने का सराहनीय कार्य किया गया।

आज नवाबाद पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1-विपिन कुमार पुत्र कल्याण सिंह निवासी ग्राम साकुली थाना बसई जिला दतिया मध्य प्रदेश द्वारा लिए थैली से कुल 84 क्वार्टर मैक डबल अंग्रेजी शराब हरियाणा प्रांत की तथा 2- नितेश राजपूत पुत्र बिहारी राजपूत निवासी ग्राम साकुली थाना बसई जिला दतिया मध्य प्रदेश द्वारा लिए थैली में कुल 97 क्वार्टर अंग्रेजी शराब हरियाणा प्रांत की जो कि हरियाणा प्रांत से अवैध रूप से तस्करी कर झांसी में बिक्री हेतु लाई गई थी बरामद की गई अवैध अंग्रेजी शराब की बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया तथा स्थानीय पर मुकदमा संख्या 443/2021 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया गिरफ्तार।

गिरफ्तार करने बाली टीम ---

1- निरि0 सुधाकर मिश्र प्रभारी थाना नबावाद झांसी

2- उ0नि0 अजब सिंह चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय थाना नवाबाद झांसी

3- हे0 का0 महताब सिंह

4- का0 आकाश सिंह

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल

मेगामॉडल वैशाली भाऊरजार को तीन बार सम्मानित कर चुके हैं सिंगर उदित नारायण

गांव से राष्ट्र निर्माण तक,कपिल शर्मा की प्रेरणादायक कहानी