आबकारी उप निरीक्षक टी आर वर्मा,आबकारी उपनिरीक्षक ध्वनि भदौरिया एवँ थाना प्रभारी दूरसड़ा एवँ पुलिस बल शामिल रहा। 
News

पुलिस एवं आबकारी के संयुक्त दल ने आठ लाख 35 हजार की अबैध शराब पकड़ी

13400 किलोग्राम गुड़ लहान,175 बल्क लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब एक लोहे की बड़ी मशीन एक परात साथ निले ड्रम बरामद

Vaibhav Khare

दतिया। कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन एवँ एसपी अमन सिंह राठौड़ के सहयोग से जिला आबकारी अधिकारी के एल भगौरा के नेतृत्व में आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग ने सयुंक्त रूप से कार्यवाही करते हुए थाना दुरसड़ा क्षेत्र के ग्राम सडबारा में कंजर डेरा पर दबिश दी एवँ कंजर डेरा पर कच्ची शराब एवँ गुड़ लाहन जब्त किया है। इस दौरान आबकारी विभाग दतिया एवं थाना दूरसडा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही ग्राम सरवाडा कंजर डेरा पर दबिश 13400 किलोग्राम गुड़ लहान,175 बल्क लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब एक लोहे की बड़ी मशीन एक परात साथ निले ड्रम बरामद, साथ ही दो मोटरसाइकिले जिसमें अवैध मदिरा का परिवहन किया जा रहा था , जप्त कर पांच प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम1915 की धारा 34 (1 )A एवं 34 (2) के तहत पंजीबद्ध किए! इस कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक टी आर वर्मा,आबकारी उपनिरीक्षक ध्वनि भदौरिया एवँ थाना प्रभारी दूरसड़ा एवँ पुलिस बल शामिल रहा।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा