झाँसी के विश्वकर्मा नगर में हुआ पथ संचलन और शस्त्र पूजन का कार्यक्रम 
News

झाँसी के विश्वकर्मा नगर में हुआ पथ संचलन और शस्त्र पूजन का कार्यक्रम

Jhansi Bureau

झाँसी के विश्वकर्मा नगर में हुआ पथ संचलन और शस्त्र पूजन का कार्यक्रम

झाँसी महानगर के विश्वकर्मा नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचालन और शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

पथ संचलन खैलार के हनुमान मंदिर से शुरू हुआ और इसाई चौकी, भेल, सुभाष नगर, तिलक नगर होते हुए, आरामशीन के सैनिक पब्लिक स्कूल पर संपूर्ण हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक आकाश सेन रहे और बौद्धिक श्री धर्मेंद्र जी, सह कार्यवाह झाँसी महानगर ने दिया।

कार्यक्रम में स्वयं सेवकों के साथ साथ विश्वकर्मा नगर कार्यवाह शिव मोहन, महानगर सेवा प्रमुख मोहन लाल सोनी, बौद्धिक प्रमुख राम कुमार पांडे, नगर सह संपर्क प्रमुख तरुण समाधिया आदि उपस्थित रहे।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा