झाँसी के विश्वकर्मा नगर में हुआ पथ संचलन और शस्त्र पूजन का कार्यक्रम 
News

झाँसी के विश्वकर्मा नगर में हुआ पथ संचलन और शस्त्र पूजन का कार्यक्रम

Jhansi Bureau

झाँसी के विश्वकर्मा नगर में हुआ पथ संचलन और शस्त्र पूजन का कार्यक्रम

झाँसी महानगर के विश्वकर्मा नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचालन और शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

पथ संचलन खैलार के हनुमान मंदिर से शुरू हुआ और इसाई चौकी, भेल, सुभाष नगर, तिलक नगर होते हुए, आरामशीन के सैनिक पब्लिक स्कूल पर संपूर्ण हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक आकाश सेन रहे और बौद्धिक श्री धर्मेंद्र जी, सह कार्यवाह झाँसी महानगर ने दिया।

कार्यक्रम में स्वयं सेवकों के साथ साथ विश्वकर्मा नगर कार्यवाह शिव मोहन, महानगर सेवा प्रमुख मोहन लाल सोनी, बौद्धिक प्रमुख राम कुमार पांडे, नगर सह संपर्क प्रमुख तरुण समाधिया आदि उपस्थित रहे।

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग – 4) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

दि सीईओ मैगज़ीन ने लॉन्च किया store.theceo.in – कॉर्पोरेट गिफ्टिंग का नया प्लेटफ़ॉर्म

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल