प्रतिबंध के बाद भी बाजार में खुलेआम बिक रहा खुला तेल 
News

प्रतिबंध के बाद भी बाजार में खुलेआम बिक रहा खुला तेल

खाद्य विभाग का अमला, नहीं देता ध्यान

Vaibhav Khare

प्रतिबंध के बाद भी बाजार में खुलेआम बिक रहा खुला तेल

इस समय दतिया शहर में खुलेआम धड़ल्ले से खुले खाद्य तेल को बेचा जा रहा है।

प्रदेश सरकार द्वारा खुले तेल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।

अगर कोई व्यक्ति खुले तेल का कारोबार करते पकड़ा जाता हैं। तो उसके खिलाफ कई संगीन धाराओं में अपराध दर्ज किया जाता है।

लेकिन इसके बाद भी शहर में खुलेआम बिना किसी डर भय के खुले तेल का व्यापार किया जा रहा है।

इसका मुख्य कारण है कि खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं।

शहर में खुले तेल का कारोबार सबसे अधिक टाउन हॉल के पास गोविंद गंज किला चौक बस स्टैंड रिछराका फाटक पूरे शहरमें किया जाता हैं।

यहां करीब सैकड़ों व्यापारी खुलेआम खुले रिफाइंड व सरसों के तेल का कारोबार करते हैं।य

इसके अलावा जिलेभर में भी खुले तेल का कारोबार किया जा रहा है।

बहू के अत्याचार से ससुराल वालों की मुक्ति; डिटेक्टिव प्रिया काकडे की सटीक जांच से सच्चाई उजागर

गिरनार यात्रा -ध्यान साधना विज्ञान और सेवा का संगम - ध्यानगुरु रघुनाथ येमुल गुरुजी

एडुकार्ट ने आयोजित किया “स्टूडेंट्स कॉन्क्लेव 2025”: भारत के भावी उपलब्धिकर्ताओं के लिए प्रेरणा, मार्गदर्शन व विकास का दिन

धनतेरस पर भेजिए शुभकामनाओं की चमक — डाउनलोड करें सुंदर ग्रीटिंग्स इमेजेस

सोना-चाँदी के दामों की छलांग: क्या है आज की कीमतें और भविष्य की राह?