प्रतिबंध के बाद भी बाजार में खुलेआम बिक रहा खुला तेल 
News

प्रतिबंध के बाद भी बाजार में खुलेआम बिक रहा खुला तेल

खाद्य विभाग का अमला, नहीं देता ध्यान

Vaibhav Khare

प्रतिबंध के बाद भी बाजार में खुलेआम बिक रहा खुला तेल

इस समय दतिया शहर में खुलेआम धड़ल्ले से खुले खाद्य तेल को बेचा जा रहा है।

प्रदेश सरकार द्वारा खुले तेल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।

अगर कोई व्यक्ति खुले तेल का कारोबार करते पकड़ा जाता हैं। तो उसके खिलाफ कई संगीन धाराओं में अपराध दर्ज किया जाता है।

लेकिन इसके बाद भी शहर में खुलेआम बिना किसी डर भय के खुले तेल का व्यापार किया जा रहा है।

इसका मुख्य कारण है कि खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं।

शहर में खुले तेल का कारोबार सबसे अधिक टाउन हॉल के पास गोविंद गंज किला चौक बस स्टैंड रिछराका फाटक पूरे शहरमें किया जाता हैं।

यहां करीब सैकड़ों व्यापारी खुलेआम खुले रिफाइंड व सरसों के तेल का कारोबार करते हैं।य

इसके अलावा जिलेभर में भी खुले तेल का कारोबार किया जा रहा है।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा