प्रतिबंध के बाद भी बाजार में खुलेआम बिक रहा खुला तेल 
News

प्रतिबंध के बाद भी बाजार में खुलेआम बिक रहा खुला तेल

खाद्य विभाग का अमला, नहीं देता ध्यान

Vaibhav Khare

प्रतिबंध के बाद भी बाजार में खुलेआम बिक रहा खुला तेल

इस समय दतिया शहर में खुलेआम धड़ल्ले से खुले खाद्य तेल को बेचा जा रहा है।

प्रदेश सरकार द्वारा खुले तेल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।

अगर कोई व्यक्ति खुले तेल का कारोबार करते पकड़ा जाता हैं। तो उसके खिलाफ कई संगीन धाराओं में अपराध दर्ज किया जाता है।

लेकिन इसके बाद भी शहर में खुलेआम बिना किसी डर भय के खुले तेल का व्यापार किया जा रहा है।

इसका मुख्य कारण है कि खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं।

शहर में खुले तेल का कारोबार सबसे अधिक टाउन हॉल के पास गोविंद गंज किला चौक बस स्टैंड रिछराका फाटक पूरे शहरमें किया जाता हैं।

यहां करीब सैकड़ों व्यापारी खुलेआम खुले रिफाइंड व सरसों के तेल का कारोबार करते हैं।य

इसके अलावा जिलेभर में भी खुले तेल का कारोबार किया जा रहा है।

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग – 4) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

दि सीईओ मैगज़ीन ने लॉन्च किया store.theceo.in – कॉर्पोरेट गिफ्टिंग का नया प्लेटफ़ॉर्म

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल