आउट सोर्सिंग की प्रथा तत्काल बंद 
News

पदोन्नाति में आरक्षण एवं बैकलॉग पद भरने व आउटसोर्स से की जारी भर्ती पर रोक लगाने की मांगों को लेकर गत दिवस अजाक्स जिलाध्यक्ष शिवचरन जाटव के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना

पदोन्नाति में आरक्षण की मांग को लेकर अजाक्स ने तहसीलदार राधाबल्लभ धाकड़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया।

Vaibhav Khare

दतिया।पदोन्नाति में आरक्षण एवं बैकलॉग पद भरने व आउटसोर्स से की जारी भर्ती पर रोक लगाने की मांगों को लेकर गत दिवस अजाक्स जिलाध्यक्ष शिवचरन जाटव के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना स्थानीय सीतासागर हनुमान मंदिर पर दिया गया। इस दौरान तहसीलदार राधाबल्लभ धाकड़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख है कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय को ध्यान में रखते हुए पदोन्नाति में आरक्षण दिया जाए।

इसके साथ ही ठेका पद्धति आउट सोर्सिंग प्रथा से गरीब और अरक्षित वर्गों का शोषण हो रहा है। उदाहरण के तौर पर ठेकेदार 100 स्वीकृत सफाई कर्मियों के स्थान पर केवल 25 सफाई कर्मी लगाता है। और उनको कलेक्टर दर से वेतन न देकर 40 प्रतिशत वेतन दिया जाता है।ज्ञापन में ठेका पद्धति आउट सोर्सिंग की प्रथा तत्काल बंद कर यदि आवश्यक हो तो इसमें आरक्षण अधिनियम 1994 के प्रावधानों के तहत आरक्षण का पालन सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई।

इसके साथ ही शासन के अधीनस्थ विभिन्ना विभागों में 30 अप्रेल 2016 की स्थिति में अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्गों के 103458 बैकलॉग के पद रिक्त हैं, इन पदों की भर्ती के लिए नियुक्तिकर्ता अधिकारी को निर्देशित करने की मांग भी की गई।

ज्ञापन सौंपने वालों में गंगाराम जाटव, शिवदयाल गौतम, महेश अहिरवार, राजकुमार शोभने, परमानंद दांडे, अरविंद वंशकार, बद्रीप्रसाद अहिरवार, रामसेवक भारती, पवन अहिरवार, राजकुमार अहिरवार, प्रहलाद माहौर, आशाराम जाटव, भगवानदास, जगराम नरवरिया, रामनिवास जाटव, अरविंद हर्ष, मुकेश दोहरे, राघुराज सिंह, राजेंद्र अहिरवार, सिद्धार्थ गौतम, शोभाराम अहिरवार, भीमप्रकाश गौतम, मुकेश कुमार, राजेश कतरौलिया, आरएस राहुल, राकेश जिगनिया, रामवरन जाटव, पर्वत सिंह, हरिनारायण जाटव, हरीमोहन जाटव, ज्वाला प्रसाद, राजेंद्र रजौतिया, प्रदीप अहिरवार, कमलेश कुमार निगम, डा. सुरेंद्र प्रताप, अवतार सिंह, नंदकिशोर दिसौरिया सहित काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड पर शानदार पलटवार: वनडे सीरीज़ में दिखा नया आत्मविश्वास

बॉलीवुड में नई पीढ़ी की दस्तक: 'सैयारा' से अहान पांडे का डेब्यू

रिलायंस के तिमाही नतीजे: उम्मीद से कम मुनाफ़ा लेकिन मजबूत कारोबार

NZ vs ZIM T20 सीरीज़: सिकंदर रज़ा की जुझारू कप्तानी पर भारी पड़ा न्यूज़ीलैंड का अनुभव, रचिन रविंद्र चमके

Coldplay कॉन्सर्ट में मचा बवाल: Astronomer CEO Andy Byron पर पत्नी को धोखा देने के आरोप, सोशल मीडिया पर भड़के यूज़र्स