अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला जेल दतिया में जाकर जानी महिलाओं की समस्याएं 
News

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला जेल दतिया में जाकर जानी महिलाओं की समस्याएं

Vaibhav Khare

08 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नालसा नई दिल्ली एवं सालसा द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में जिला दतिया में महिला बंदियों की समस्या के निराकरण हेतु विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त शिविर में महिला बंदियो से माननीय डॉ.स्वाति चौहान न्यायाधीश द्वारा उनकी समस्याओं को जाना गया उनके परिवार के बारे में जानकारी ली गई साथ ही जिला जेल दतिया में उपस्थित महिला बंदियों से उनके दिन प्रतिदिन आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए जेल अधीक्षक को निर्देशित भी किया गया है।विधिक साक्षरता शिविर में डॉ.स्वाति चौहान न्यायाधीश दिया द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया गया महिलाओं को उनके अधिकार के कोई भी वंचित नहीं कर सकता भारत का कानून महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के प्रति बहुत कठोर है,बस आवश्यकता है कि महिलाओं को सामने आने वाले अपनी आवाज को उठाने की जिसके लिए आप सभी को आगे आना पड़ेगा।

विधिक साक्षरता एवं समस्या निराकरण शिविर में जेल अधीक्षक ममता नॉर्वे सहित जेल स्टाफ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया उपस्थित रहे।

धनतेरस पर भेजिए शुभकामनाओं की चमक — डाउनलोड करें सुंदर ग्रीटिंग्स इमेजेस

सोना-चाँदी के दामों की छलांग: क्या है आज की कीमतें और भविष्य की राह?

धनतेरस 2025: शुभ तिथि, पूजा मुहूर्त, विधि और समृद्धि के सूत्र

भारत पर्यावास केंद्र में ‘हिंदी पक्षोत्सव’ समारोह का आयोजन

भारतीय किसान कल्याण समिति के बैनर तले देश व प्रदेश की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान