सीएम हैल्प लाईन के प्रकरणों का अधिकारी गंभीरता के साथ निरकारण करें,कलेक्टर ने की सीएम हैल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा 
News

सीएम हैल्प लाईन के प्रकरणों का अधिकारी गंभीरता के साथ निरकारण करें,कलेक्टर ने की सीएम हैल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा

Jhansi Bureau

सीएम हैल्प लाईन के प्रकरणों का अधिकारी गंभीरता के साथ निरकारण करें,कलेक्टर ने की सीएम हैल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा

वैभव खरे की खास रिपोर्ट

दतिया। कलेक्टर संजय कुमार ने सीएम हैल्प लाईन की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हैल्प लाईन में प्राप्त आवेदनों में निराकरण की कार्यवाही तत्परता से करे और ऐसे प्रयास किए जाए कि कम से कम 70 प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण हो।कलेक्टर संजय कुमार सोमवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित सीएम हैल्प लाईन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय सहित जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर संजय कुमार ने सीएम हैल्प लाईन की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व, खाद एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रकरणों के निराकरण में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने इन प्रकरणो में तेजी के साथ निराकरण में गति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सीएम हैल्प लाईन के प्रकरणों में 70 प्रतिशत से अधिक प्रकरणो ंका निराकरण किया गया है। इसी तर्ज पर अन्य विभाग के अधिकारी भी निराकरण की कार्यवाही करें कलेक्टर ने राजस्व अभिलेखों के शुद्धीकरण की भी समीक्षा की। उन्होंने कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में भी हम ऐसे प्रयास करें कि प्रथम डोज जिन व्यक्तियों ने टीका लगवाया है वह द्धितीय टीके से वंचित न रहे। इसके लिए घर-घर जाकर जानकारी एकत्रित कर उन्हें द्धितीय टीकाकरण हेतु प्रेतित करें।कलेक्टर संजय कुमार ने रबी फसलों में उपयोग में होने वाले डीएपी एवं खाद की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि वह यह सुनिश्चित करें कि किसानों को खाद की किसी प्रकार की कमी न हो। इस दौरान बताया गया कि जिले को शीघ्र ही खाद की रैक प्राप्त होने वाली है।कलेक्टर संजय कुमार ने 15 नवम्बर 2021 को भगवान बिरसा मुंडा जयंती जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों के संबंध में संबंधित विभगाों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व पखवाड़े के दौरान राजस्व अभिलेखों के शुद्धीकरण, बीट स्तर पर समझौते के आधार पर प्रकरणों के निराकरण के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा