नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के संबंध में सेंवढ़ा ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर विधायक घनश्याम सिंह ने ली बैठक  
News

नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के संबंध में सेंवढ़ा ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर विधायक घनश्याम सिंह ने ली बैठक

चुनाव में कांग्रेस की पृष्ठभूमि के कार्यकर्ताओं की दावेदारी

Vaibhav Khare

दतिया। नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में कांग्रेस की पृष्ठभूमि के कार्यकर्ताओं की दावेदारी तथा नगर परिषद सेंवढ़ा के वार्डों, जनपद व जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव को लेकर सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने वार्ड वार प्रत्याशियों के संबंध में बिंदुवार चर्चा की।

बैठक में विधायक श्री सिंह ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य व नगर परिषद के वार्डों से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार अपने बायोडाटा ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में जमा करा सकते हैं। सेंवढ़ा क्षेत्र के पर्यवेक्षक डॉ सरनाम सिंह की उपस्थिति में पुनः बैठक होगी जिसमें नगर परिषद के लिए प्रत्येक वार्ड से सिंगल नाम भेजा जाएगा, किसी वार्ड में दो या अधिक मजबूत दावेदार हैं तो नामों का पैनल भेजा जाएगा।

बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में

अपरवल साहनी, जनवेद सिंह कुशवाहा, जयेंद्र सिंह सेंगर, नारायण प्रजापति, कमलेश प्रजापति, प्रदुम्न पारासर, मनमोहन दीक्षित, संजय दीक्षित, राजेंद्र नोनेरिया, उधम सिंह नागिल, सुरेंद्र चौधरी, अजय कुमार दुबे, राजकुमार श्रीवास्तव,

देशराज कुशवाहा, रवि राजपूत, रमेश शर्मा हैड साहब आदि उपस्थित रहे।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा