तहसील परिसर में ग्राम प्रधानों तथा सचिव की पराली न जलाने के संबंध में हुई बैठक 
News

मोठ- तहसील परिसर में ग्राम प्रधानों तथा सचिव की पराली न जलाने के संबंध में हुई बैठक

Jhansi Bureau

तहसील परिसर में ग्राम प्रधानों तथा सचिव की पराली न जलाने के संबंध में हुई बैठक

रिपोर्टर मनोज कुमार

मोठ| प्रशासन पराली ना जलाए जाने के संबंध में सचेत है l जिस पर तहसील स्तरीय अधिकारी लगातार तहसील क्षेत्र में घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं तथा पराली जलाने वाले किसानों के ऊपर लगातार कार्यवाही कर रहे हैं l जिससे कि पराली जलाए जाने की संभावनाएं कम हो जाए l

इसी क्रम में आज तहसील परिसर में समस्त तहसील स्तरीय अधिकारियों ने तहसील क्षेत्र के ग्राम प्रधानों तथा सचिवों आदि को बैठक हेतु बुलाया l जिसमें एसडीएम तहसीलदार सीएमओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे l उन्होंने ग्राम प्रधानों को जिम्मेदारी सौंपी है कि वह अपने पंचायत क्षेत्र के किसानों को जागरूक करें कि वह पराली ना जलाएं और इसके संबंध में प्रयासरत रहें l

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा