तहसील परिसर में ग्राम प्रधानों तथा सचिव की पराली न जलाने के संबंध में हुई बैठक 
News

मोठ- तहसील परिसर में ग्राम प्रधानों तथा सचिव की पराली न जलाने के संबंध में हुई बैठक

Jhansi Bureau

तहसील परिसर में ग्राम प्रधानों तथा सचिव की पराली न जलाने के संबंध में हुई बैठक

रिपोर्टर मनोज कुमार

मोठ| प्रशासन पराली ना जलाए जाने के संबंध में सचेत है l जिस पर तहसील स्तरीय अधिकारी लगातार तहसील क्षेत्र में घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं तथा पराली जलाने वाले किसानों के ऊपर लगातार कार्यवाही कर रहे हैं l जिससे कि पराली जलाए जाने की संभावनाएं कम हो जाए l

इसी क्रम में आज तहसील परिसर में समस्त तहसील स्तरीय अधिकारियों ने तहसील क्षेत्र के ग्राम प्रधानों तथा सचिवों आदि को बैठक हेतु बुलाया l जिसमें एसडीएम तहसीलदार सीएमओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे l उन्होंने ग्राम प्रधानों को जिम्मेदारी सौंपी है कि वह अपने पंचायत क्षेत्र के किसानों को जागरूक करें कि वह पराली ना जलाएं और इसके संबंध में प्रयासरत रहें l

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल

मेगामॉडल वैशाली भाऊरजार को तीन बार सम्मानित कर चुके हैं सिंगर उदित नारायण

गांव से राष्ट्र निर्माण तक,कपिल शर्मा की प्रेरणादायक कहानी