बिना सफाई कर्मचारी के चल रही है ग्राम पंचायतें, सड़कों का बुरा हाल 
News

मऊरानीपुर: बिना सफाई कर्मचारी के चल रही है ग्राम पंचायतें, सड़कों का बुरा हाल

Jhansi Bureau

मऊरानीपुर: बिना सफाई कर्मचारी के चल रही है ग्राम पंचायतें, सड़कों का बुरा हाल

रिपोर्ट सुरेन्द्र द्विवेदी

मऊरानीपुर । प्रधानमंत्री द्वारा गांवों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा गांव गांव में सफाई कर्मचारीयों की तैनाती की गई है। लेकिन ग्राउंड जीरो की बात करें तो गांवों में ठीक तरह से साफ सफाई नही हो रही है। वही अनेक सफाई कर्मचारी तो अपनी ड्यूटी जिला तथा ब्लॉक मुख्यालय पर लगावाए हुए है। जिससे क्षेत्र की अनेक ग्राम पंचायतें सफाई कर्मचारी विहीन चल रही है जिस कारण अनेक गांवों में बेहद गंदगी फैली पडी हुई है।

मऊरानीपुर विकासखंड के तहत आने वाले ग्राम पंचायत धायपुरा, बिरगुआं, खिलारा, खकौरा में सफाई कर्मी तैनात नही होने से ग्रामों के परिषदीय विद्यालय, उप स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन तथा गांव की गलियां एवं नालियां गंदगी से भरी पड़ी हुई है। ग्रामीणों को मजबूरन कीचड़ युक्त रास्ते से निकलना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने सफाई कर्मियों को गांव में तैनात करने की मांग अनेकों बार ब्लॉक मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक मांग की गई फिर भी संबंधित विभाग द्वारा उपरोक्त ग्राम पंचायतों के लिए सफाई कर्मी तैनात नही किए जाने से सफाई व्यवस्था चौपट पडी़ हुई है।

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग – 4) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

दि सीईओ मैगज़ीन ने लॉन्च किया store.theceo.in – कॉर्पोरेट गिफ्टिंग का नया प्लेटफ़ॉर्म

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल