33वी वाहिनी पीएसी झांसी में पुलिस स्मृति एवं पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन 
News

33वी वाहिनी पीएसी झांसी में पुलिस स्मृति एवं पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन

Jhansi Bureau

33वी वाहिनी पीएसी झांसी में पुलिस स्मृति एवं पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन

रिपोर्टर पंकज रावत

दिनांक 25/10/2021 को 33वी वाहिनी पीएसी झांसी में पुलिस स्मृति एवं पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर 10 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज 05वे दिवस सहायक सेनानायक श्री कर्ण सिंह यादव की उपस्तिथि में वाहिनी के जवानों के बच्चो का 5-10 वर्ष तथा 10-15 वर्ष आयु श्रेणी में मैराथन दौड़ का आयोजन कराया गया ।

जिसमे 5-10 वर्ष बालिका श्रेणी में

1- साक्षी प्रथम स्थान ।

2- प्रांशि द्वितीय स्थान।

3- माही तृतीय स्थान ।

10-15 वर्ष बालिका श्रेणी में

1- नेहा प्रथम स्थान ।

2- सृष्टि द्वितीय स्थान।

3- मुस्कान तृतीय स्थान।

5-10 वर्ष बालक श्रेणी

1- विकास प्रथम स्थान।

2- सूर्यांशु द्वितीय स्थान।

3- आशीष तृतीय स्थान ।

10-15 वर्ष बालक श्रेणी

1-अंकित प्रथम स्थान।

2- अभिषेक द्वितीय स्थान ।

3- आदित्य तृतीय स्थान ।

प्राप्त किया गया।

प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों का महोदय द्वारा पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया आयोजन के दौरान शिविपाल श्री विजयराज ,सूबेदार सैन्य सहायक श्री अरविंद कुमार राय तथा वाहिनी के अन्य अधि0/कर्म0 उपस्थित रहे।

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल

मेगामॉडल वैशाली भाऊरजार को तीन बार सम्मानित कर चुके हैं सिंगर उदित नारायण

गांव से राष्ट्र निर्माण तक,कपिल शर्मा की प्रेरणादायक कहानी