33वी वाहिनी पीएसी झांसी में पुलिस स्मृति एवं पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन 
News

33वी वाहिनी पीएसी झांसी में पुलिस स्मृति एवं पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन

Jhansi Bureau

33वी वाहिनी पीएसी झांसी में पुलिस स्मृति एवं पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन

रिपोर्टर पंकज रावत

दिनांक 25/10/2021 को 33वी वाहिनी पीएसी झांसी में पुलिस स्मृति एवं पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर 10 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज 05वे दिवस सहायक सेनानायक श्री कर्ण सिंह यादव की उपस्तिथि में वाहिनी के जवानों के बच्चो का 5-10 वर्ष तथा 10-15 वर्ष आयु श्रेणी में मैराथन दौड़ का आयोजन कराया गया ।

जिसमे 5-10 वर्ष बालिका श्रेणी में

1- साक्षी प्रथम स्थान ।

2- प्रांशि द्वितीय स्थान।

3- माही तृतीय स्थान ।

10-15 वर्ष बालिका श्रेणी में

1- नेहा प्रथम स्थान ।

2- सृष्टि द्वितीय स्थान।

3- मुस्कान तृतीय स्थान।

5-10 वर्ष बालक श्रेणी

1- विकास प्रथम स्थान।

2- सूर्यांशु द्वितीय स्थान।

3- आशीष तृतीय स्थान ।

10-15 वर्ष बालक श्रेणी

1-अंकित प्रथम स्थान।

2- अभिषेक द्वितीय स्थान ।

3- आदित्य तृतीय स्थान ।

प्राप्त किया गया।

प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों का महोदय द्वारा पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया आयोजन के दौरान शिविपाल श्री विजयराज ,सूबेदार सैन्य सहायक श्री अरविंद कुमार राय तथा वाहिनी के अन्य अधि0/कर्म0 उपस्थित रहे।

45 दिनों में कर्ज़ मुक्ति: वह चुनौती जो आपकी पूरी कहानी बदल देगी

बॉलीवुड फिल्म तेरे इश्क़ दा दीदार का एल्बम सॉन्ग ‘घर बना दे’ 20 दिसंबर को होगा रिलीज़, बीकानेर के राज सिध ने बढ़ाया जिले का मान

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”

लीओ पैकर्स एंड मूवर्स ने 50 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा का उत्सव मनाया - वो विरासत जो आने वाले कल को नई दिशा दे रही है।