झाँसी-"एक शाम बच्चों के नाम" 
News

झाँसी-"एक शाम बच्चों के नाम"

Pankaj Rawat

झाँसी-"एक शाम बच्चों के नाम"

झाँसी I महापौर रामतीर्थ सिंघल जी की अध्यक्षता में दीपावली मेले के तीसरे दिवस राजा गंगाधर राव कला मंच (मुक्ताकाशी मंच) पर ’’एक शाम बच्चों के नाम’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती विद्या मन्दिर बालिका इण्टर काॅलेज सरस्वती वन्दना, स्वामी विवेकानन्द काॅलेज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात रूद्धाक्ष एकेडमी द्वारा देशभक्ति गीत का प्रस्तुतीकरण किया गया। कल्याणी श्रीवास्तव द्वारा एकल गायन एवं सरस्वती बालिका मन्दिर दतियागेट द्वारा कारगिल युद्ध पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। सगुफ्ता एण्ड कम्पनी द्वारा रानी झाँसी को समर्पित एक नृत्य प्रस्तुत किया गया। डा0 कृष्ण चन्द शर्मा कन्या इण्टर काॅलेज की छात्राओ द्वारा देशभक्ति नृत्य एवं लोक मान्य तिलक कन्या इण्टर काॅलेज की छात्राओं द्वारा समूह गायन का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके अतिरिक्त स्कूली छात्राओं द्वारा राई नृत्य, महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित रणचंडी नाटक की प्रस्तुति अक्स नाट्य एवं कला संस्थान झांसी एवं स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के बच्चों के द्वारा की गई एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये।

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि श्री जोगिन्द्र कुमार, डी0आई0जी0, श्री शादाब असलम, अपर नगर आयुक्त, श्री धीरेन्द्र मोहन कटियार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, श्री सुनील नैनवानी उपसभापति, श्री लखन कुशवाहा, एवं स्किल्ड इण्डिया के श्री नीरज सिंह उपस्थित रहें।

नगर निगम द्वारा कल दिनांक 31.10.2021 को सुबह 10ः00 बजे पं0 दीनदयाल सभागार में मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता एवं सांयकाल 5ः00 बजे को राजा गंगाधर राव कला मंच (मुक्ताकाशी मंच) पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

मा0 महापौर जी द्वारा नगर के सम्मानित नागरिकों (महिलाओं एवं पुरूष) से अपील की गई कि उक्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रतिभाग करें।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा