News

प्रधानमंत्री की योजनाओं के नाम पर आपको ठगने की कोशिश की जा रही है!

Manthan

प्रधानमंत्री की योजनाओं के नाम पर आपको ठगने की कोशिश की जा रही है!

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

प्रधानमंत्री की योजनाओं के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। फर्जीवाड़ा करने वाले लोग इसके लिए इंटरनेट वेबसाइट और सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, आज के दौर में सोशल मीडिया को कितनी ज्यादा सावधानी से उपयोग करने की जरूरत है। लेकिन भारत में अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जो इस विषय को लेकर जागरूक नहीं हैं। भारत में बहुत बड़ी आबादी है, जिसने अभी एक-दो साल पहले ही स्मार्टफोन लिया है और चलाना सीखा है। 45-50 की उम्र के ऊपर के बहुत से ऐसे लोग हैं, जो इस बदली हुई और बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी से भली भांति परिचित नहीं हैं।

बुजुर्गों का तो समझ आता है, लेकिन देश के पढ़े-लिखे युवा भी इन फर्जीवाड़ों का सबसे अधिक शिकार बन रहे हैं। क्योंकि बुजुर्गों को तो एक बार समझा दिया वो मान गए, लेकिन पढ़े-लिखे अनपढ़ों को लालच ले डूबता है। खैर, मामला यह है कि सोशल मीडिया पर 'प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना' के तहत लोगों से आवेदन की मांग की जा रही थी और मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत दो करोड़ युवाओं को फ्री में लैपटॉप लेने का ऑफर दिया जा रहा था। इन योजनाओ में हिस्सा लेने के लिए बाकायदा वेबसाइट से लिंक भेजे जा रहे हैं। लोग जैसे ही लिंक पर क्लिक करते हैं तो उन्हें एकदम सरकारी, ओरिजिनल टाइप की वेबसाइट दिखती है। और इसके झांसे में आकर पूरी बात जाने बिना लोग अपनी पर्सनल इनफार्मेशन दर्ज कर बैठते हैं, जिसकी वजह से उन्हें बड़ा नुकसान भुगतना पड़ता है।

आइये हाल ही में वायरल हुए उन लिंक्स की बात कर लेते हैं,

पहला मैसेज  लिंक के साथ एक मैसेज भी लिखा है, जिसमें फ्री सोलर योजना के तहत अपने घर या गांव में सोलर प्लांट लगवाने के लिए बिना किसी शुल्क के आवेदन करने को कहा गया है। इसमें अगले ही दिन की तारीख को फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बताया जाता है। और लिखा होता है, जल्दी करें और इस मैसेज को अपने सभी मित्रों को भेजें, ताकि प्रधानमंत्री की योजना का लाभ सभी को मिल सके। इस वायरल मैसेज के साथ, यह http://solor-pannel.freeregistration-now.in दी गई थी। जिस पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करने को कहा जा रहा था।

दूसरा मैसेज दुसरे वायरल मैसेज में लिखा है कि, मोदी जी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की उपलक्ष्य में मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत 2 करोड़ युवाओं को मुफ्त में लैपटॉप देने का फैसला किया गया है। अब तक 30 लाख युवा आवेदन कर चुके हैं, अंतिम तारीख निकलने से पहले जल्द ही आवेदन करें। इस मैसेज के साथ कई सारी लिंक दी गई थी। modi-laptop.wishguruji.com, www.yogiyojana.in › pradhan mantri yojana और modi-laptop.sarkaari-yojana.in। इन लिंक्स के जरिये रजिस्ट्रेशन कराने का अनुरोध किया जा रहा था।

फेक क्यों है?

पहली बात तो ये कि, आपको किसी भी तरह के लालच भरे मैसेज को सीरियस लेना ही नहीं चाहिए। दूसरी बात इन दी गई लिंक्स का सरकारी साइटों से कोई संबंध नहीं है। क्योंकि सरकारी वेबसाइटों के अंत में डॉट nic या फिर डॉट gov होता है। जो इनमें से किसी भी साइट में नहीं है। और किसी भी तरह का लाभ देने के लिए सरकार उस योजना को व्यवस्थित रूप से घोषित करती है। ऐसा नहीं होता कि, रत को सरकार का मूड बना और सरकार ने मैसेज बना कर भेज दिया।

पुलिस ने आरोपी को धर लिया है, जांच जारी है:

इस मामले में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी एवं वेबसाइट निर्माता की पहचान तकनीकी जांच के आधार पर की गई। पुलिस ने फर्जी वेबसाइट बनाने वाले राकेश जांगिड़ को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी ने

इसी साल IIT कानपुर से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। आरोपी यह सभी वेबसाइटें अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर राजस्थान के पुंडलोट कस्बे से चला रहा था। इसके पीछे का उसका मकसद, वेबसाइट पर ट्रैफिक जेनेरेट कर वेब विज्ञापन से आय अर्जित करना था। पुलिस ने आरोपियों

 के संबंधित उपकरण जब्त कर लिए हैं तथा सभी वेबसाइटों को विनियमित कर लिया गया है। जांच जारी है।

अनुरोध:- यह आरोपी तो गिरफ्तार कर लिया गया, क्योंकि मामला सरकार से जुड़ा था, लेकिन आये दिन आपके पास इस तरह के लोक लुभावन मैसेज आते रहेंगे। जो आपकी जानकारी लेकर उसका दुरुपयोग कर सकते हैं, आपके खाते पैसे उड़ा सकते हैं। तो कृपया इस तरह के मैसेज को इग्नोर (नज़रअंदाज़) करना सीखें।

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल

मेगामॉडल वैशाली भाऊरजार को तीन बार सम्मानित कर चुके हैं सिंगर उदित नारायण

गांव से राष्ट्र निर्माण तक,कपिल शर्मा की प्रेरणादायक कहानी