तलैया मोहल्ला पिकप बोलेरो  
News

कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरो हौसले बुलंद,शहर में खाकी वर्दी को दे रहे चोर चुनौती

पिकब बोलरो वाहन को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना,चार पहिया वाहन चोरी घटना सीसी कैमरे में हुई कैद

Vaibhav Khare

दतिया। कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। वही सोमवार रात्रि में कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरो हौसले बुलंद, पिकब बोलरो वाहन चोरों ने निशाना,चार पहिया वाहन चोरी घटना सीसी कैमरे में हुई कैद। उल्लेखनीय है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में रात्रि 12:00 बजे के लगभग तलैया मोहल्ला पिकप बोलेरो चार पहिया वाहन खड़ा हुआ था। जब सुबह पिकअप बोलेरो वाहन संचालक हैदर राईन घर से आकर देखा तो और आसपास तलाश तो चार पहिया वाहन बाहर नहीं दिखा तो आसपास के क्षेत्र में लगे कैमरे खंगाले गए तो पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई।

सीसी कैमरे में अज्ञात बाइक सवार चोरों ने पिकअप बोलेरो Up93 T 7591 वाहन को चुरा ले जाते हुए तस्वीर कैद हुई। वहीं पिकब बोलरो संचालक ने चोरी घटना कोतवाली थाना पुलिस को दी। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार चोर सक्रिय हो चुके हैं।दिन हो या रात लगातार वाहनों की चोरी और दुकानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। चोरों को नहीं है पुलिस भय चोर पुलिस को दे रहे चुनौती, पुलिस गस्त को लेकर और आम लोगों में शहर में चोरी की घटनाओं से शहर में जगह-जगह चर्चा का विषय बना हुआ है।

Doon Defence Dreamers ने रचा इतिहास: NDA–II 2025 में 710+ चयन — भरोसे की सबसे मजबूत वजह

भारत में बिना किसी कानूनी झंझट के लंबी बाइक यात्रा की योजना कैसे बनाएं

नवरात्रि और महाअष्टमी : शक्ति और शांति का संगम ध्यानगुरु रघुनाथ गुरुजी और दिव्य शांति परिवार का विशेष संदेश

श्रद्धांजलि एवं काव्यांजलि कार्यक्रम में गूंजे भावनाओं और कविता के स्वर

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस