तलैया मोहल्ला पिकप बोलेरो  
News

कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरो हौसले बुलंद,शहर में खाकी वर्दी को दे रहे चोर चुनौती

पिकब बोलरो वाहन को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना,चार पहिया वाहन चोरी घटना सीसी कैमरे में हुई कैद

Vaibhav Khare

दतिया। कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। वही सोमवार रात्रि में कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरो हौसले बुलंद, पिकब बोलरो वाहन चोरों ने निशाना,चार पहिया वाहन चोरी घटना सीसी कैमरे में हुई कैद। उल्लेखनीय है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में रात्रि 12:00 बजे के लगभग तलैया मोहल्ला पिकप बोलेरो चार पहिया वाहन खड़ा हुआ था। जब सुबह पिकअप बोलेरो वाहन संचालक हैदर राईन घर से आकर देखा तो और आसपास तलाश तो चार पहिया वाहन बाहर नहीं दिखा तो आसपास के क्षेत्र में लगे कैमरे खंगाले गए तो पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई।

सीसी कैमरे में अज्ञात बाइक सवार चोरों ने पिकअप बोलेरो Up93 T 7591 वाहन को चुरा ले जाते हुए तस्वीर कैद हुई। वहीं पिकब बोलरो संचालक ने चोरी घटना कोतवाली थाना पुलिस को दी। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार चोर सक्रिय हो चुके हैं।दिन हो या रात लगातार वाहनों की चोरी और दुकानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। चोरों को नहीं है पुलिस भय चोर पुलिस को दे रहे चुनौती, पुलिस गस्त को लेकर और आम लोगों में शहर में चोरी की घटनाओं से शहर में जगह-जगह चर्चा का विषय बना हुआ है।

वहातु कमीशन और सर्ज प्राइसिंग वाले पारंपरिक राइड-हेलिंग ऐप्स से अलग, Wahatu लेकर आया ज़ीरो-कमीशन, ड्राइवर-फर्स्ट और किफ़ायती ट्रैवल प्लेटफॉर्म

किफायती और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में सशक्त पहल

45 दिनों में कर्ज़ मुक्ति: वह चुनौती जो आपकी पूरी कहानी बदल देगी

बॉलीवुड फिल्म तेरे इश्क़ दा दीदार का एल्बम सॉन्ग ‘घर बना दे’ 20 दिसंबर को होगा रिलीज़, बीकानेर के राज सिध ने बढ़ाया जिले का मान

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’