News

मोठ थाना क्षेत्र में दबंगों का कहर जारी आए दिन सामने आ रहे हैं, मारपीट के मामले।

मामला झांसी जनपद की मोठ कोतवाली का है।

Jhansi Bureau

मोठ थाना क्षेत्र में दबंगों का कहर जारी आए दिन सामने आ रहे हैं, मारपीट के मामले

रिपोर्टर मनोज कुमार निराला

दरअसल पूरा मामला झांसी जनपद की मोठ कोतवाली का है। जहां पर प्रार्थी भगवान सिंह निवासी ग्राम बुड़ावली द्वारा कोतवाली मोठ में 8 जनवरी2022 को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि दिनदहाड़े दबंगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। वही मारपीट में प्रार्थी के सर में और शरीर पर गंभीर चोट आई। जिसके बाद लगातार प्रार्थी न्याय की गुहार लगा रहा है, लेकिन प्रार्थी का आरोप है कि मोठ पुलिस मामले पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है। लगातार तीन दिन से प्रार्थी न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है, परंतु प्रशासन जो कि सुनने का नाम नहीं ले रहा है।

प्रार्थी द्वारा बताया गया कि वह शाम के समय मंडी गेट पर चला आ रहा था। तभी दबंग ने प्रार्थी पर पीछे से डंडे से वार कर दिया। जिससे प्रार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं जमीन पर गिर पड़ा। तभी दबंगों ने प्रार्थी को जमकर पीटा अब प्रार्थी न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है।

पंजाब से लेकर विश्व तक: कैसे Bonn Group बना भारत का सबसे पसंदीदा फूड ब्रांड

5 करोड़ सरकारी नौकरी उम्मीदवारों के लिए नया AI साथी: व्हाट्सएप पर मिलेंगे परीक्षा अलर्ट और मुफ्त इंटरव्यू कोचिंग

राम मंदिर में ध्वजारोहण और भारत उत्कर्ष महायज्ञ की पूर्णाहुति, नोएडा में 11 लाख श्रद्धालुओं ने रचा नया इतिहास

हरिद्वार में बन रहा है विश्व का सबसे विशाल विश्व सनातन महापीठ: एक मेगा प्रोजेक्ट जो आध्यात्मिक भारत की नई पहचान बनेगा

वीटी एकेडमी हर लैवल के ट्रेडर्स के लिए लाए मुफ्त, व्यापक ट्रेडिंग एजुकेशन