प्रांतीय महिला समूह पदाधिकारियों का सम्मान समारोह 
News

प्रांतीय महिला समूह पदाधिकारियों का सम्मान समारोह

भांडेर ब्लॉक अध्यक्ष रामजनजी की 22 सदस्यीय कार्यकारणी

Vaibhav Khare

प्रांतीय महिला स्वयं सहायता समूह संगठन ब्लॉक भांडेर की कार्यकारणी का विस्तार जिला अध्यक्ष रजनी संदीप गुप्ता द्वारा किया गया जिसके उपलक्ष में ग्राम बीकर में माता मंदिर के प्रांगण में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता गीता कृपाराम कुशवाहा द्वारा किया गया जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रजनी संदीप गुप्ता द्वारा की गई मुख्य अतिथि शीटू अध्यक्ष, सनत प्रोहित द्वारा अपने उद्बोधन में कार्यरणी के पदाधिकारियों को उनकी दायित्व्यो के बारे में बताया , जिला प्रभारी राधाचरण श्रीवास्तव द्वारा महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से बताया जिला उपाध्यक्ष प्रतिनिधि लाल सिंह , संजीव रछारिया, रामप्रकाश कर्ण, सेवढ़ा ब्लॉक अध्यक्ष भोगीराम कुशवाह आदि सभी पाधिकारियो ने अपने अपने विचार व्यक्त किया ।

भांडेर ब्लॉक अध्यक्ष रामजनजी की 22 सदस्यीय कार्यकारणी का फूल मलाओ के साथ सम्मान एवं नियुक्ति पत्र जिला पदधियारियो द्वारा सम्मान पूर्वक दिए गए , ब्लॉक के सभी पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के अनेक महिला समूह संचालक एवं रसोईया माता , बहने कार्यक्रम में उपस्थित रही ।

महिला समूह की माताओं बहनों द्वारा मध्यान भोजन एवं पोषण आहार वितरण के संबंध में हो रही समस्यो के बारे में जिला अध्यक्ष रजनी संदीप गुप्ता को अवगत कराया जिला अध्यक्ष द्वारा समस्यों के निराकरण कराने के लिए उच्च अधिकारियों से बात करने वा समस्याओं का हल दिलाने का विश्वास दिलाया ।

कार्यक्रम के समापन उपरांत भांडेर ब्लॉक अध्यक्ष रामजनजी, लाल सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा