गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने वृंदावन धाम तीन दिवसीय दतिया महोत्सव कार्यक्रम के संबंध में समिति के सदस्यों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली। 
News

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने वृंदावन धाम तीन दिवसीय दतिया महोत्सव कार्यक्रम के संबंध में समिति के सदस्यों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

Jhansi Bureau

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने वृंदावन धाम तीन दिवसीय दतिया महोत्सव कार्यक्रम के संबंध में समिति के सदस्यों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

रिपोर्टर सुनील पटवा

बैठक में अलग अलग समितियों के सदस्यों को सौंपी जिम्मेदारी।

5 से 7 नबंवर तक चलेगा तीन दिवसीय दतिया महोत्सव।

5 नवंबर को कवि कुमार विश्वास, 6 नवंबर जुबिन नोटियाल व 7 नवंबर को सुदेश भोसले कार्यक्रम में देंगे प्रस्तुति।

इसके अलावा 5 नवंबर को दीपक तिवारी, 6 को उदय दहिया व 7 नवंबर को सुनील पॉल भी कार्यक्रम में अपनी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

दतिया महोत्सव में कार्यक्रम के संरक्षक प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहेंगे।

दूसरे व तीसरे दिन भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा व डॉ सुकर्ण मिश्रा मौजूद रहेंगे।

बैठक में प्रदीप अग्रवाल, आशाराम अहिरवार, अशफाक हुसैन, गिन्नी राजा, पंकज शुक्ला, विपिन गोस्वामी कपिल मुड़िया, सुमित रावत, अतुल भूरे चौधरी, बृजेश दुबे, राजू त्यागी, कप्तान कुशवाहा, आकाश भार्गव, सत्यम पंडा सहित आदि भाजपा कार्यकर्ता व समिति के सदस्य मौजूद रहे।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा