महिला वित्त एवं विकास निगम मध्यप्रदेश की अध्यक्ष का भव्य स्वागत 
News

महिला वित्त एवं विकास निगम मध्यप्रदेश की अध्यक्ष का भव्य स्वागत

मां बगलामुखी के दर्शन कर मां का आर्शीवाद लिया भगवान वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर मत्था टेक भोलेनाथ का भी आर्शीवाद लिया

Vaibhav Khare

मध्यप्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अमिता चपरा के प्रथम दतिया मां पीतांम्बरा पीठ मंदिर नगर आगमन पर दतिया के लोकप्रिय युवा समाजसेवी युवा गहोई सेना के संस्थापक हम फाउण्डेशन के प्रांतीय संयोजक अभय गुप्ता नेताजी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात मां बगलामुखी के दर्शन कर मां का आर्शीवाद लिया भगवान वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर मत्था टेक भोलेनाथ का भी आर्शीवाद लिया इस अवसर पर समाजसेवी अभय गुप्ता नेताजी ने अपने युवा साथियों व युवा गहोई सेना दतिया के सदस्यों के साथ मिलकर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अमिता चपरा दीदी का पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं पगड़ी पहनाकर मां पीताम्बरा माई की तस्वीर भेंट कर जोरदार भव्य स्वागत सम्मान किया साथ ही अभय नेताजी ने समाजिक मुद्दों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया व युवाओं के रोजगार संबंधी भी चर्चा की व मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता व मध्यप्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लकी गुप्ता भोपाल का भी पगड़ी पहनाकर माई का चित्र भेंट कर स्वागत और सम्मान किया गया इस अवसर मामा गुप्ता,धीरज मोर,रोकी गुप्ता,विवेक गुप्ता,प्रशांत गुप्ता, श्याम गुप्ता,वासु गुप्ता,अंशुल गुप्ता उत्सव गहोई,शिवम गुप्ता,शुभ गुप्ता, राज सेठ, संजय गुप्ता जुझारपुर, अमन सिजरिया, वासु गुप्ता,मामा गुप्ता,रामू रावत, मनीष गुप्ता,अशोक सिजरिया,विवेक गुप्ता, संजय पहारिया करैरा,संजय, रंजीत करैरा,कौशल दीपू गंधी, आदि पदाधिकारी, गहोई बन्धु व युवा उपस्थित रहे।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा