पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला मंत्री बनने पर ग्राम गोविंदपुर में हुआ भव्य स्वागत 
News

पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला मंत्री बनने पर ग्राम गोविंदपुर में हुआ भव्य स्वागत

बड़ौनी कुशवाहा समाज का वह चेहरा जो नेता नहीं बल्कि बेटे की भूमिका अदा करता है

Vaibhav Khare

पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला मंत्री बनने पर ग्राम गोविंदपुर में हुआ भव्य स्वागत

दतिया / सोमवार सुबह पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नवनियुक्त जिला मंत्री कोमल कुशवाहा ग्राम गोविंदपुर पहुंचे गांव के ही कुशवाहा समाज के लोगों ने कोमल कुशवाहा का बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया वही गांव के लोगों ने कहा कि कोमल कुशवाहा नेता नहीं बल्कि बेटा की भूमिका अदा करते हैं सच्चे नेता की यही पहचान होती है जो हर कदम पर जनता के साथ हो उनके हितों की बात करते हो भाई कुशवाह समाज के लोगों ने भले ही भव्य तरीके से नवनियुक्त कोमल कुशवाहा का स्वागत किया इस मौके पर इंदरगढ़ मंडल के ग्रामीण महामंत्री जीतू कुशवाह, कुशवाहा समाज जिला उपाध्यक्ष जसवंत कुशवाहा भगवान सिंह कुशवाहा समाज अध्यक्ष बडोनी विकास कुशवाहा समाज सेवी देवी कुशवाहा समाज सेवी बंटी पाल उमेश कुशवाहा समाज सेवी दतिया अरविंद कुशवाहा मंडल उपाध्यक्ष बड़ौनी लक्ष्मी नारायण कुशवाहा जनपद सदस्य सतीश कुशवाहा दीपक पवन जीतू कैलाश सतीश

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा