पूर्व विधायक राजेंद्र भारती की मुश्किलें बढ़ीं 
News

पूर्व विधायक राजेंद्र भारती की मुश्किलें बढ़ीं

सहरिया क्रांति के लगभग एक सैकड़ा आदिवासी के साथ सहरिया क्रांति नेता संजय बैचेन के नेतृत्व में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

Vaibhav Khare

पूर्व विधायक राजेंद्र भारती की मुश्किलें बढ़ीं

दतिया। मध्य प्रदेश दतिया में सोमवार को सहरिया क्रांति के लगभग एक सैकड़ा से अधिक आदिवासी शिवपुरी से आदिवासी नेता संजय बैचेन के नेतृत्व में दतिया पहुंचे, जहाँ स्थानीय किला चौक पर पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के विरुद्ध जमीन विवाद को लेकर धरने पर बैठे अंगूरी वाई ने जमीन हड़पने के लगाएं आरोप, मोंगिया आदिवासियों के धरने में शामिल हुए आदिवासी नेता संजय बैचेन । इसके बाद वह सीधे किलचौक से पैदल मार्च करते हुए नारे लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य को ज्ञापन सौंपा आदिवासी के साथ पूर्व विधायक राजेंद्र भारती एवं चेलाराम पर धोका धडी करने वालो के विरूद्ध एफआईआर की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। मिडिया से चर्चा करते हुए सहरिया क्रांति के नेता संजय बेचैन ने कहा कि मध्यप्रदेश में आदिवासियों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा । जहां भी सहरिया आदिवासी है वहां सहरिया क्रांति नेता संजय बैचेन उनके साथ खड़ी है ।आदिवासियों के विरुद्ध काम करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा हम ईट से ईट बजा देंगे । सहरिया क्रांति ने बिगुल बजा दिया है । जब तक मोगिया परिवार को न्याय नहीं मिलता सहरिया क्रांति चैन से नहीं बैठेगा। वही अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य मिडिया को बताया कि आदिवासियों ने ज्ञापन दिया है वहीं आदिवासी अपने अपने घरों पर जाएं, दोषियों पर कार्यवाही जरूर होगी।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सहरिया क्रांति दल के लोग मौजूद रहे।

किफायती और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में सशक्त पहल

45 दिनों में कर्ज़ मुक्ति: वह चुनौती जो आपकी पूरी कहानी बदल देगी

बॉलीवुड फिल्म तेरे इश्क़ दा दीदार का एल्बम सॉन्ग ‘घर बना दे’ 20 दिसंबर को होगा रिलीज़, बीकानेर के राज सिध ने बढ़ाया जिले का मान

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”