पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने लगाए वर्तमान भाजपा विधायक जवाहर राजपूत पर आरोप कर रहे हैं फर्जी शिकायतें 
News

पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने लगाए वर्तमान भाजपा विधायक जवाहर राजपूत पर आरोप कर रहे हैं फर्जी शिकायतें

Jhansi Bureau

पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने लगाए वर्तमान भाजपा विधायक जवाहर राजपूत पर आरोप कर रहे हैं फर्जी शिकायतें

रिपोर्टर पंकज रावत

झाँसी। आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस जांच की जद में आये गरौठा के पूर्व सपा विधायक दीपनारायण सिंह यादव मीडिया के सामने आकर मौजूदा गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत पर गम्भीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व गलत व झूठी शिकायतें कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। दीपनारायण सिंह ने दावा किया कि अगर निष्पक्ष जांच होगी तो कोई उनका बाल भी बांका नहीं कर पायेगा।

अपने कार्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि विगत चार सालों में उनकी कई शिकायतें मौजूदा विधायक जवाहरलाल राजपूत कर चुके हैं। सभी शिकायतों में जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है।

रही बात आय से ज्यादा संपत्ति मामले की तो सब कुछ साफ है। चुनाव आयोग को भी संपत्ति का ब्यौरा दिया गया था। एक -एक संपत्ति का ब्यौरा दे चुके हैं। जांच केवल उन्हें बदनाम करने के मकसद से की जा रही है।क्योंकि क्षेत्र की जनता के लिए उन्होंने कोई काम नहीं किया। अब चुनाव आया तो घबराए हुए हैं। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि मौजूदा विधायक खुद क्षेत्र के बालू घाटों से अवैध वसूली करवाते हैं। मोंठ में तालाब की मिट्टी बेचने के भी आरोप गरौठा विधायक पर लगाए। उन्होंने अवैध खनन आदि आरोपों को बेबुनियाद बताया।

वार्ता के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश पाल, असफान सिद्दीकी, महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम भी मौजूद रहे।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा