News

किसानों ने मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से लंबित पड़ी अतिवृष्टि की धनराशि शीघ्र बैंक खातों में भेजे जाने की मांग की

किसानों ने मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से लंबित पड़ी अतिवृष्टि की धनराशि शीघ्र बैंक खातों में भेजे जाने की मांग की

Pankaj Rawat

किसानों ने मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से लंबित पड़ी अतिवृष्टि की धनराशि शीघ्र बैंक खातों में भेजे जाने की मांग की

रिपोर्ट सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा

मऊरानीपुर । अतिवृष्टि से नष्ट हुई खरीफ फसलों की मोचक निधि से काश्तकारों को नुकसान की राशि बैंक खातों में भेजी जा रही है। लेकिन अधिकांश किसानों के खातों में क्षतिपूर्ति की धनराशि नही आने से किसान तहसील के चक्कर लगा रहे है।

मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खिलारा, कदौरा ,भण्डरा, बसरिया, धायपुरा, नयागांव, बरुआमफ, देवरीघाट आदि ग्रामों के किसानों ने बताया कि इस वर्ष उड़द, मूंग, मूंगफली, तिल आदि खरीफ की फसलें अतिवृष्टि की भेंट चढ़ जाने से शासन द्वारा सर्वे कराकर फसलों की क्षति पूर्ति बैंक खातों में भेजने के लिए हल्का लेखपालों द्वारा किसानों के आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी आदि प्रपत्र एकत्रित करके फीडिंग की गई।

जिसमें से अभी तक मात्र 20 फीसदी किसानों के खातों में ही मोचक निधि अंतर्गत क्षतिपूर्ति की राशि आई है वाकी 80 फीसदी कम जोत वाले अधिकांश किसानों के खातों में धनराशि नही आने से प्रतिदिन तहसील से लेकर बैंक के चक्कर काट रहे है।

क्षेत्र के किसानों ने मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से लंबित पड़ी अतिवृष्टि की धनराशि शीघ्र बैंक खातों में भेजे जाने की मांग की है।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा