News

किसानों ने मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से लंबित पड़ी अतिवृष्टि की धनराशि शीघ्र बैंक खातों में भेजे जाने की मांग की

किसानों ने मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से लंबित पड़ी अतिवृष्टि की धनराशि शीघ्र बैंक खातों में भेजे जाने की मांग की

Pankaj Rawat

किसानों ने मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से लंबित पड़ी अतिवृष्टि की धनराशि शीघ्र बैंक खातों में भेजे जाने की मांग की

रिपोर्ट सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा

मऊरानीपुर । अतिवृष्टि से नष्ट हुई खरीफ फसलों की मोचक निधि से काश्तकारों को नुकसान की राशि बैंक खातों में भेजी जा रही है। लेकिन अधिकांश किसानों के खातों में क्षतिपूर्ति की धनराशि नही आने से किसान तहसील के चक्कर लगा रहे है।

मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खिलारा, कदौरा ,भण्डरा, बसरिया, धायपुरा, नयागांव, बरुआमफ, देवरीघाट आदि ग्रामों के किसानों ने बताया कि इस वर्ष उड़द, मूंग, मूंगफली, तिल आदि खरीफ की फसलें अतिवृष्टि की भेंट चढ़ जाने से शासन द्वारा सर्वे कराकर फसलों की क्षति पूर्ति बैंक खातों में भेजने के लिए हल्का लेखपालों द्वारा किसानों के आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी आदि प्रपत्र एकत्रित करके फीडिंग की गई।

जिसमें से अभी तक मात्र 20 फीसदी किसानों के खातों में ही मोचक निधि अंतर्गत क्षतिपूर्ति की राशि आई है वाकी 80 फीसदी कम जोत वाले अधिकांश किसानों के खातों में धनराशि नही आने से प्रतिदिन तहसील से लेकर बैंक के चक्कर काट रहे है।

क्षेत्र के किसानों ने मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से लंबित पड़ी अतिवृष्टि की धनराशि शीघ्र बैंक खातों में भेजे जाने की मांग की है।

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”

लीओ पैकर्स एंड मूवर्स ने 50 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा का उत्सव मनाया - वो विरासत जो आने वाले कल को नई दिशा दे रही है।

असली बनाम नकली घी की बहस में Madhusudan Ghee सबसे आगे, #GheeKaSach देशभर में ट्रेंडिंग

पंजाब से लेकर विश्व तक: कैसे Bonn Group बना भारत का सबसे पसंदीदा फूड ब्रांड