अधिशाषी अधिकारी ने निर्माण एवम् सफाई कार्यों का निरीक्षण कर अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिए। 
News

अधिशाषी अधिकारी ने निर्माण एवम् सफाई कार्यों का निरीक्षण कर अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिए।

Jhansi Bureau

अधिशाषी अधिकारी ने निर्माण एवम् सफाई कार्यों का निरीक्षण कर अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिए।

रिपोर्टर: राहुल सिंह

मंगलवार को अधिशाषी अधिकारी कल्पना शर्मा ने पालिका द्वारा करवाए गए निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने सर्वप्रथम कम्पोस्ट पिट यूनिट एवम् एम आर एफ सेंटर का निरीक्षण करते हुए वहां के सौंदर्यीकरण हेतु मालियो को उक्त स्थल पर पौधे लगाए जाने के निर्देश दिए। घासायपुरा प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प योजना के अन्तर्गत किए गए कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान अधिशासी अधिकारी ने विद्यार्थियों से उनका हाल भी पूछा ।

सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने मोहल्ला घसायपुरा में नाली की सफाई ठीक ना पाए जाने पर से सफाई नायक को तत्काल उक्त नाली की सफाई कराए जाने के लिए निर्देशित किया। इसी बीच उन्होंने घसायपुरा स्थित सुलभ शौचालय पहुंच कर वह की सफाई व्यवस्था दुरुस्त होने वहां नियुक्त सफाई कर्मी को शाबाशी भी दी।

इस मौके पर लिपिक अमोक श्रीवास्तव, कपूर सिंह कुशवाहा, जाकिर अली, राहुल बिरथरे, सुनील कुमार वर्मा, राजेश श्रीवास, मुकेश सफाई नायक, बाबू लाल रजक, अशोक कुशवाहा, राजेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।

पंजाब से लेकर विश्व तक: कैसे Bonn Group बना भारत का सबसे पसंदीदा फूड ब्रांड

5 करोड़ सरकारी नौकरी उम्मीदवारों के लिए नया AI साथी: व्हाट्सएप पर मिलेंगे परीक्षा अलर्ट और मुफ्त इंटरव्यू कोचिंग

राम मंदिर में ध्वजारोहण और भारत उत्कर्ष महायज्ञ की पूर्णाहुति, नोएडा में 11 लाख श्रद्धालुओं ने रचा नया इतिहास

हरिद्वार में बन रहा है विश्व का सबसे विशाल विश्व सनातन महापीठ: एक मेगा प्रोजेक्ट जो आध्यात्मिक भारत की नई पहचान बनेगा

वीटी एकेडमी हर लैवल के ट्रेडर्स के लिए लाए मुफ्त, व्यापक ट्रेडिंग एजुकेशन