पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया भ्रमण 
News

पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया भ्रमण

Vaibhav Khare

पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया भ्रमण

पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया भ्रमण।

मंगलवार को श्री भार्गव ने बड़ौनी क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

साथ ही उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्य में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वह उम्मीदवार से सरल भाषा में बात करें।

अगर उम्मीदवार को किसी चीज में परेशानी आती हैं तो उसे संतुष्टि के साथ समझाएं।

जिला पंचायत सीईओ व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भार्गव के मुताबिक आज दतिया में 106 सरपंच व 26 पंच के और सेंवढ़ा में 84 सरपंच व 17 पंच के आवेदन खरीदे गए।

जबकि भांडेर में स्थित निल रही।

इसके अलावा दतिया में 3 व भांडेर में 1 सरपंच का फार्म जमा हुआ।

जिला पंचायत और जनपद सदस्यों की स्थिति भी निल रही।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा