दतिया के खिलाड़ियों ने खून से पत्र लिखकर की खेल मैदान की मांग गृहमंत्री और खेल मंत्री को लिखा पत्र 
News

दतिया के खिलाड़ियों ने खून से पत्र लिखकर की खेल मैदान की मांग गृहमंत्री और खेल मंत्री को लिखा पत्र

अगर इस खून से लिखे पत्र के बाद सरकार खेल मैदान नहीं बन बाती है। तो हम सब युवा खिलाड़ी उग्र आंदोलन करेंगे।

Vaibhav Khare

दतिया / दतिया जिले के सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र के इंदरगढ़ कस्बा में खेल मैदान की मांग पूरी न होने पर, स्थानीय खिलाड़ियों ने मैदान की मांग को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को खून से पत्र लिख डाला। खिलाड़ियों ने बताया कि हम खेल मैदान को लेकर कई बार पत्र लिख चुके हैं। लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों ने सुध नहीं ली। इसी के चलते हम लोगों ने खून से पत्र लिखने का निर्णय लिया

खिलाड़ियों का कहना है कि नगर में खेल मैदान की कोई व्यवस्था नहीं है। खेल मैदान के अभाव में धीरे-धीरे यहां से सभी खेल विलुप्त होते जा रहे हैं। एक ओर सरकार खेल और उससे जुड़े खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रही है। वहीं नगर में खेल का मैदान नहीं होने कारण। युवा अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं। नगर में खिलाड़ियों को खेल मैदान की सुविधा दी जाए तो वे अपनी खेल प्रतिभा में बेहतर निखार ला सकते हैं।

👉मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन

खिलाड़ियों ने बताया कि वे कई बार जिला प्रशासन को पत्र लिख चुके हैं। इसके बावजूद भी किसी प्रशासनिक अधिकारियों ने मैदान को लेकर सुध नहीं ली। कई बार हम लोग खेल मैदान की मांग को लेकर आंदोलन भी कर चुके हैं। अगर इस खून से लिखे पत्र के बाद सरकार खेल मैदान नहीं बन बाती है। तो हम सब युवा खिलाड़ी उग्र आंदोलन करेंगे।

5 करोड़ सरकारी नौकरी उम्मीदवारों के लिए नया AI साथी: व्हाट्सएप पर मिलेंगे परीक्षा अलर्ट और मुफ्त इंटरव्यू कोचिंग

राम मंदिर में ध्वजारोहण और भारत उत्कर्ष महायज्ञ की पूर्णाहुति, नोएडा में 11 लाख श्रद्धालुओं ने रचा नया इतिहास

हरिद्वार में बन रहा है विश्व का सबसे विशाल विश्व सनातन महापीठ: एक मेगा प्रोजेक्ट जो आध्यात्मिक भारत की नई पहचान बनेगा

वीटी एकेडमी हर लैवल के ट्रेडर्स के लिए लाए मुफ्त, व्यापक ट्रेडिंग एजुकेशन

धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, ICU में भर्ती: 89 की उम्र में भी ‘ही-मैन’ ने हार नहीं मानी