नशा मुक्त अभियान को लेकर दतिया कलेक्टर ने साइकिल से किया दतिया नगर का भ्रमण साथ ही बच्चों को दिलाई शपथ  
News

नशा मुक्त अभियान को लेकर दतिया कलेक्टर ने साइकिल से किया दतिया नगर का भ्रमण साथ ही बच्चों को दिलाई शपथ

जिससे दतिया वासी जागरूक रहें और नशा से मुक्ति पाएं

Vaibhav Khare

दतिया / मध्य प्रदेश के दतिया जिले मे नशा मुक्त अभियान को लेकर दतिया कलेक्टर संजय कुमार स्वयं साइकिल चलाकर लोगों को जागरूक करते हुए नजर आए इतना ही नहीं उनके द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को शपथ दिलाकर नशा मुक्त अभियान से दूर रहना बताया इतना ही नहीं उन्होंने शपथ के दौरान घर के लोग समुदाय के लोग एवं समाज के लोग को नशा मुक्त (दूर)रहने की सलाह भी दी एवं बच्चों द्वारा अधिकारियों से अपील भी की गुटका बीड़ी पांन शराब यह जानलेवा बीमारियां है इनसे दूर रहें निरंतर देखा गया है दतिया कलेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारी गण दतिया की जनता को नशा से मुक्ति के लिए निरंतर कोशिश में लगे हुए हैं विगत कुछ दिन पूर्व दतिया कलेक्टर के निर्देशानुसार टाउन हॉल से किला चौक तक नशा मुक्त अभियान की शव यात्रा भी निकाली गई थी जिससे दतिया वासी जागरूक रहें और नशा से मुक्ति पाएं इस दौरान मुख्य जिला कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, धनंजय मिश्रा , नीरज श्रीवास्तव आदि अधिकारी गण एवं स्कूली छात्र छात्राएं इस अभियान में हुई शामिल l

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल

मेगामॉडल वैशाली भाऊरजार को तीन बार सम्मानित कर चुके हैं सिंगर उदित नारायण

गांव से राष्ट्र निर्माण तक,कपिल शर्मा की प्रेरणादायक कहानी