News

COVID-19 Update: भारत में अब तक 52.95 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है

भारत में कोरोना (COVID-19) की वर्तमान स्थिति पर नए अपडेट जानने के लिए नीचे पढ़ें...

Ashish Urmaliya
  • देश में एक्टिव केसेस कुल केसेस का 1.20% हैं; ये प्रतिशत मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

  • वर्तमान में भारत का सक्रिय केसलोड 3,85,227 है.

  • अब तक का सबसे अधिक रिकवरी रेट हासिल किया गया है जो कि वर्तमान में 97.46% पर है.

  • देश भर में अब तक कुल 3,13,02,345 कोरोना से रिकवर हो चुके हैं.

  • देश में पिछले 24 घंटों में 42,295 मरीज ठीक हुए.

  • भारत में पिछले 24 घंटों में 40,120 नए मामले भी सामने आए हैं.

  • वीकली पाजिटिविटी रेट 5% से नीचे बना हुआ है, जो कि वर्तमान में 2.13% है.

  • दैनिक पाजिटिविटी रेट 2.04% पर है जो पिछले 19 दिनों से 3% से कम बना हुआ है.

  • परीक्षण क्षमता में काफी वृद्धि हुई - कुल 48.94 करोड़ परीक्षण किए गए.

  • भारत में अब तक 52.95 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है, आगे काम जारी है.

बॉलीवुड फिल्म तेरे इश्क़ दा दीदार का एल्बम सॉन्ग ‘घर बना दे’ 20 दिसंबर को होगा रिलीज़, बीकानेर के राज सिध ने बढ़ाया जिले का मान

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”

लीओ पैकर्स एंड मूवर्स ने 50 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा का उत्सव मनाया - वो विरासत जो आने वाले कल को नई दिशा दे रही है।

असली बनाम नकली घी की बहस में Madhusudan Ghee सबसे आगे, #GheeKaSach देशभर में ट्रेंडिंग