News

COVID-19 Update: भारत में अब तक 52.95 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है

भारत में कोरोना (COVID-19) की वर्तमान स्थिति पर नए अपडेट जानने के लिए नीचे पढ़ें...

Ashish Urmaliya
  • देश में एक्टिव केसेस कुल केसेस का 1.20% हैं; ये प्रतिशत मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

  • वर्तमान में भारत का सक्रिय केसलोड 3,85,227 है.

  • अब तक का सबसे अधिक रिकवरी रेट हासिल किया गया है जो कि वर्तमान में 97.46% पर है.

  • देश भर में अब तक कुल 3,13,02,345 कोरोना से रिकवर हो चुके हैं.

  • देश में पिछले 24 घंटों में 42,295 मरीज ठीक हुए.

  • भारत में पिछले 24 घंटों में 40,120 नए मामले भी सामने आए हैं.

  • वीकली पाजिटिविटी रेट 5% से नीचे बना हुआ है, जो कि वर्तमान में 2.13% है.

  • दैनिक पाजिटिविटी रेट 2.04% पर है जो पिछले 19 दिनों से 3% से कम बना हुआ है.

  • परीक्षण क्षमता में काफी वृद्धि हुई - कुल 48.94 करोड़ परीक्षण किए गए.

  • भारत में अब तक 52.95 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है, आगे काम जारी है.

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग – 4) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

दि सीईओ मैगज़ीन ने लॉन्च किया store.theceo.in – कॉर्पोरेट गिफ्टिंग का नया प्लेटफ़ॉर्म

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल