कलेक्टर ने नगर में भ्रमण कर आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए एकत्रित की सामग्री 
News

कलेक्टर ने नगर में भ्रमण कर आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए एकत्रित की सामग्री

नगर वासियों ने बच्चों के लिए दिल खोलकर की मदद

Vaibhav Khare

दतिया /, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर प्रदेश में आज मंगलवार को शुरू किए गए "आइए आज जुड़े हम सब एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान" के तहत कलेक्टर संजय कुमार ने अधिकारियों एवं समाजसेवियों के साथ आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के पोषण एवं सर्वांगीण विकास के लिए उपयोग की वस्तुएं एवं खिलौने एकत्रित कर केंद्रों कोप्रदायकिए। कलेक्टर संजय कुमार हाथ ठेला लेकर टाउन हॉल से किला चौक तक पहुंचे और लोगों से आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए खिलौने एवं अन्य सामग्री प्रदाय करने की अपील की इस दौरान नगर वासियों द्वारा भी बढ़-चढ़कर अपनी सामर्थ्य के अनुसार खिलौने एवं अन्य सामग्री प्रदाय की।

कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि इस पुनीत कार्य में जिले के नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लेकर आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए खिलौने एवं अन्य सामग्री प्रदाय की है। उन्होंने इसेएक सराहनीय पहल बताते हुए नागरिकों से भी खिलौने एवं अन्य सामग्री प्रदाय करने की अपील की ।इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद उपाध्याय ,समाजसेवी डॉ राज् त्यागी महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका नागरिकगढ़ आदिसाथ थे। कलेक्टर के नेतृत्व में टाउन हॉल से हाथ ठेला जकिला चौक तक पहुंचा जहां लोगों ने पूरे उत्साह एवं अपनी सामर्थ्य के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों की सहायता हेतु खिलौने एवं उपयोग में होने वाली वस्तुएं प्रदाय की।

इस दौरान हाजी रफीक ने बताया कि मुख्यमंत्री की यह एक सराहनीय पहल है ,गरीब बच्चों सहित आंगनवाड़ी केंद्रोंके बच्चे भी खिलौनों का उपयोग कर सकेंगे यह पुनीत का कार्यहै। दारू गर की पुलिया केएक बालक श्री आरबी वर्मा ने भी अपने खिलौने देकर आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए सहयोग किया ‌।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा