कलेक्टर ने नगर में भ्रमण कर आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए एकत्रित की सामग्री 
News

कलेक्टर ने नगर में भ्रमण कर आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए एकत्रित की सामग्री

नगर वासियों ने बच्चों के लिए दिल खोलकर की मदद

Vaibhav Khare

दतिया /, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर प्रदेश में आज मंगलवार को शुरू किए गए "आइए आज जुड़े हम सब एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान" के तहत कलेक्टर संजय कुमार ने अधिकारियों एवं समाजसेवियों के साथ आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के पोषण एवं सर्वांगीण विकास के लिए उपयोग की वस्तुएं एवं खिलौने एकत्रित कर केंद्रों कोप्रदायकिए। कलेक्टर संजय कुमार हाथ ठेला लेकर टाउन हॉल से किला चौक तक पहुंचे और लोगों से आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए खिलौने एवं अन्य सामग्री प्रदाय करने की अपील की इस दौरान नगर वासियों द्वारा भी बढ़-चढ़कर अपनी सामर्थ्य के अनुसार खिलौने एवं अन्य सामग्री प्रदाय की।

कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि इस पुनीत कार्य में जिले के नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लेकर आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए खिलौने एवं अन्य सामग्री प्रदाय की है। उन्होंने इसेएक सराहनीय पहल बताते हुए नागरिकों से भी खिलौने एवं अन्य सामग्री प्रदाय करने की अपील की ।इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद उपाध्याय ,समाजसेवी डॉ राज् त्यागी महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका नागरिकगढ़ आदिसाथ थे। कलेक्टर के नेतृत्व में टाउन हॉल से हाथ ठेला जकिला चौक तक पहुंचा जहां लोगों ने पूरे उत्साह एवं अपनी सामर्थ्य के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों की सहायता हेतु खिलौने एवं उपयोग में होने वाली वस्तुएं प्रदाय की।

इस दौरान हाजी रफीक ने बताया कि मुख्यमंत्री की यह एक सराहनीय पहल है ,गरीब बच्चों सहित आंगनवाड़ी केंद्रोंके बच्चे भी खिलौनों का उपयोग कर सकेंगे यह पुनीत का कार्यहै। दारू गर की पुलिया केएक बालक श्री आरबी वर्मा ने भी अपने खिलौने देकर आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए सहयोग किया ‌।

बॉलीवुड फिल्म तेरे इश्क़ दा दीदार का एल्बम सॉन्ग ‘घर बना दे’ 20 दिसंबर को होगा रिलीज़, बीकानेर के राज सिध ने बढ़ाया जिले का मान

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”

लीओ पैकर्स एंड मूवर्स ने 50 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा का उत्सव मनाया - वो विरासत जो आने वाले कल को नई दिशा दे रही है।

असली बनाम नकली घी की बहस में Madhusudan Ghee सबसे आगे, #GheeKaSach देशभर में ट्रेंडिंग