वाराणसी के सभी 194 नंदघरो में बाल दिवस मनाया गया  
News

वाराणसी के सभी 194 नंदघरो में बाल दिवस मनाया गया

Jhansi Bureau

वाराणसी के सभी 194 नंदघरो में बाल दिवस मनाया गया

वाराणसी से नागेश्वर सिंह की खास रिपोर्ट

नंदघर परियोजना अनिल अग्रवाल फाउडेशन एवं वेदांता समूह की सहयोगी संस्था हुमाना पीपल टू पीपल इण्डिया के द्वारा आज वाराणसी के सभी 194 नंदघरो में महिला एवं बाल विकास परियोजना के तहत संचालित नंदघरो में बड़ी धूम धाम से बाल दिवस मनाया गया | हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया के स्टेट कोऑर्डिनेटर माधव सिंह के मार्गदर्शन में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के अन्तर्गत नन्दघरों के नन्हे मुन्ने बालको के द्वारा खेल कूद एवं चित्रकला का प्रदर्शन किया गया इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान महिला सुपरवाईजर ए.एन एम ग्राम सचिव आंगवाडी कार्यकर्ता सहायिका महिला समूह की सदस्य बचे और अभिभावकों ने भाग लिया |

इस कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताऊ ने बताया की 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है क्यो कि इसी दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरु का जन्म हुआ था और वो बच्चो से बहुत प्यार करते थे जब भी उनको समय मिलता था तभी वो बच्चो के साथ खेलने लग जाते थे और वो बच्चो के साथ बड़े प्यार और स्नेह से रहते थे बचे उन्हें प्यार से चाचा कहकर बुलाते थे और वो बोलते थे की बचे देश का भविष्य है और मेरा जन्मदिन एक बाल दिवस के रूप में मनाया जाये | संस्था के सहायिक जिला समन्वयक फूल चन्द अर्जुन कुमार एवं प्रदीप कुमार ने नेहरु जी के जीवनी के बारे में जानकारी दी तथा संस्था के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर रामसिंह वर्मा प्रमोद सुधांशु साधना वर्मा गुड़िया विशवकर्मा ,संगीता,सृंखला प्राची चौबे चाँदनी साक्षी सिंह एवं ठाकुर आजाद सिंह ने बाल दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा