युवा गहोई सेना दतिया मध्य प्रदेश के तृतीय स्नेही दीपावली मिलन समारोह एवं लकी ड्रा आयोजन में गहोई वाटिका सीता सागर दतिया सभागार में हुआ संपन्न। जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सरावगी झांसी व विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल कुमार गुप्ता "तहसीलदार टीकमगढ़" विशिष्ट अतिथि श्रीमती भावना के के रूसिया दिनारा,राजेश मोर जी,सुमित रावत जी,केशव खंताल जी, श्रीमति सुनीता गंधी जी,श्रीमती किरण गुप्ता जी,प्रकाश गुप्ता जी हास्य कवि जबलपुर, भजन गायक उत्कर्ष तपा ने सर्वप्रथम राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कराया। तदुपरांत छात्र छात्राओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी।
वही नन्हा सा बालक उत्कर्ष तपा ने अपनी मधुर आवाज में सभी का मन मोहा। वही जबलपुर से आए हास्य कवि ने अपनी कविताओं से प्रांगण मैं बैठे सभी सुजातीय बंधुओं को हंसने के लिए मजबूर कर दिया। तदोपरांत मंचासीन अतिथियों का सम्मान किया गया,वही मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो कार्य युवा गहोई सेना के संस्थापक अभय गहोई ने जो समाज को एक सूत्र में बांधने का जो कार्य करने का बीड़ा उठाया है। वह हमारे लिए और हमारे जो समाज के मुखिया है उनके लिए भी यही एक पैगाम है। एक युवा पीढ़ी जागी है। इसका हमें हौसला अफजाई करना है। इनका हमेशा देना है। आज हमारा समाज बहुत पीछे है राजनीति में, लेकिन व्यापार में सबसे आगे है। और देश की अर्थव्यवस्था में मुख्य भूमिका निभाती है। लेकिन राजनीति में हमारा शोषण होता है।अगर एक युवा कुछ करना चाह रहा है। और उसके चलने से कारवां बढ़ रहा है।तो हमें पीछे नहीं हटना। हमें अपना अस्तित्व और अपनी पहचान बनानी होगी।
इस अवसर पर गहोई समाज के मनोज रेजा, संतोष कुरेले, रमेश नाहर,दीपक गंधी,विकास गुप्ता,मुकेश गुप्ता,विपुल नीखरा,कमलेश गंधी,विकास चउदा,सुनील कनकाने, रवि बिलैया,विशाल नाहर,आकाश गुप्ता, अंकित गुप्ता व युवा गहोई सेना के पदाधिकारी एवं सैकड़ों की तादाद में सुजातीय बंधुओं ने अपनी भागीदारी दी।वही गिरीश गुप्ता "सोनू" ने मंच का संचालन किया और सभी का आभार कार्यक्रम संरक्षक एवं गहोई सेना के संस्थापक अभय गहोई ने व्यक्त किया।