थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शहर की बैंकों में चलाया गया चेकिंग अभियान 
News

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शहर की बैंकों में चलाया गया चेकिंग अभियान

Vaibhav Khare

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शहर की बैंकों में चलाया गया चेकिंग अभियान

दतिया /थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र शर्मा द्वारा थाना क्षेत्र की बैंकों में आज दिनांक को बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया,

👉चेकिंग के दौरान

👉 बैंको में लगे cctv कैमरों को चैक किया गया

बैंको में तैनात गार्ड्स को सतर्क रहकर संदिग्ध रूप से बैंक परिसर या उसके आस पास खड़ेव्यक्तियों की जानकारी तत्परता से पुलिस थाने में देने की हिदायत दी ।

बैंक परिसर में मौजूद ग्राहकों को अपना एटीएम किसी अन्य व्यक्ति के हाथ में ना देने तथा बैंक का कोई भी कार्य किसी अनजान व्यक्ति से ना कराने तथा ओटीपी किसी व्यक्ति के साथ शेयर ना करने की समझाइश दी।

इलाहाबाद बैंक ,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी तथा अन्य बैंकों को किया गया चेक ।

बैंकों के बाहर ग्राहकों की गाड़ियों को व्यवस्थित खड़ी करने हेतु बैंक मैनेजर को दी गई समझाईस

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा