दतिया RTO द्वारा इंदरगढ़ मे की गयी चालानी कार्यवाही 
News

दतिया RTO द्वारा इंदरगढ़ मे की गयी चालानी कार्यवाही

Vaibhav Khare

दतिया RTO द्वारा इंदरगढ़ मे की गयी चालानी कार्यवाही

चालानी कार्यवाही के दौरान एक चलने फिरने मे असमर्थ दवोह निवासी महिला जो कैंसर की मरीज थी, उसको बस से नीचे उतार दिया गया I

ज़ब मीडिया द्वारा सवाल किया गया तो मुझे जानकारी नहीं है कहकर पल्ला झाड लिया I बाद मे RTO मैडम एवं थाना प्रभारी इंदरगढ़ परमानंद शर्मा द्वारा वाहन उपलब्ध कराकर महिला को गंतव्य तक पहुंचाया गया I

अब सवाल खड़ा होता है की स्वयं एक महिला होकर, एक महिला का कष्ट क्यूँ समझ नही आया RTO मैडम को चालानी कार्यवाही कीजिये मैडम मगर इंसानियत को तो शर्मसार ना कीजिये।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा