दतिया RTO द्वारा इंदरगढ़ मे की गयी चालानी कार्यवाही 
News

दतिया RTO द्वारा इंदरगढ़ मे की गयी चालानी कार्यवाही

Vaibhav Khare

दतिया RTO द्वारा इंदरगढ़ मे की गयी चालानी कार्यवाही

चालानी कार्यवाही के दौरान एक चलने फिरने मे असमर्थ दवोह निवासी महिला जो कैंसर की मरीज थी, उसको बस से नीचे उतार दिया गया I

ज़ब मीडिया द्वारा सवाल किया गया तो मुझे जानकारी नहीं है कहकर पल्ला झाड लिया I बाद मे RTO मैडम एवं थाना प्रभारी इंदरगढ़ परमानंद शर्मा द्वारा वाहन उपलब्ध कराकर महिला को गंतव्य तक पहुंचाया गया I

अब सवाल खड़ा होता है की स्वयं एक महिला होकर, एक महिला का कष्ट क्यूँ समझ नही आया RTO मैडम को चालानी कार्यवाही कीजिये मैडम मगर इंसानियत को तो शर्मसार ना कीजिये।

बहू के अत्याचार से ससुराल वालों की मुक्ति; डिटेक्टिव प्रिया काकडे की सटीक जांच से सच्चाई उजागर

गिरनार यात्रा -ध्यान साधना विज्ञान और सेवा का संगम - ध्यानगुरु रघुनाथ येमुल गुरुजी

एडुकार्ट ने आयोजित किया “स्टूडेंट्स कॉन्क्लेव 2025”: भारत के भावी उपलब्धिकर्ताओं के लिए प्रेरणा, मार्गदर्शन व विकास का दिन

धनतेरस पर भेजिए शुभकामनाओं की चमक — डाउनलोड करें सुंदर ग्रीटिंग्स इमेजेस

सोना-चाँदी के दामों की छलांग: क्या है आज की कीमतें और भविष्य की राह?