बबीना-घर मे घुस के महिला से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में 4 लोगो पर मुकदमा दर्ज 
News

बबीना-घर मे घुस के महिला से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में 4 लोगो पर मुकदमा दर्ज

Pankaj Rawat

घर मे घुस के महिला से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में 4 लोगो पर मुकदमा दर्ज

मामला थानां बबीना का है जहाँ कुछ दबंगो द्वारा खुलेआम घर मे घुसकर महिला और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर दी उसको बचाने आये उसके पति और दो बेटों की लाठी डंडों से मारपीट कर दी

खुलेआम हुए इस घटना से आसपास के लोगो मे काफी भय का माहौल है। महिला ने 112 पर डायल 112 पर इसकी सूचना दी बबीना थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुँचकर मामले को गमनभीरता से लेते हुए महिला द्वारा लिखित प्रथनापत्र पर तुरंत कार्यबाही कर पीड़ित परिबार को कटोर कार्यबाहि करने और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया पीड़ित परिबार ने लिखित प्रथनापत्र में बताया कि बस आज दोपहर 1 बजे अपने घर पर अपनी बेटी के साथ गेहूं बीन रही थी तभी 4-5 लड़के फिल्मी स्टाइल में जीन्स अकेले पहने हुए बिना टी-शर्ट बॉडी दिखाते हुए बुलेट गाड़ी से आये और महिला की बेटी के साथ छेड़छाड़ - बत्तमीजी करने लगे जब महिला ने बिरोध किया तो गन्दी गंदी गली देने लगे ये सब देख महिला का पति और दोनों लड़के बाहर निकल आये दबंगो ने पूरे परिबार के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी और जन से मारने की धमकी देते हुए भाल गए।

घटना इतनी योजनाबद्ध थी के कोई भी व्यक्ति पीड़ित परिबार को बचाने की कोसिस नही कर सका घटना मेन रोड बबीना की है आस पास में दहशत का माहौल है।

फिलहाल बबीना थानाध्यक्ष ने कार्यबाही करते हुए

मुशेफ कुरेशी, अमित यादव, नदीम कुरैशी,

मुबारिक कुरैशी ब दो अज्ञात निबासी शास्त्री नगर बबीना के खिलाफ धारा 147,323,504,506,354,452,427 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है फिलहाल चारो आरोपी फरार है।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा