प्रो.एम एम सिंह बने डीन अभियांत्रिकी, शिक्षकों ने किया स्वागत 
News

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय: प्रो.एम एम सिंह बने डीन अभियांत्रिकी, शिक्षकों ने किया स्वागत

Pankaj Rawat

प्रो.एम एम सिंह बने डीन अभियांत्रिकी शिक्षकों ने किया स्वागत

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय भूगर्भ विज्ञान विभाग के आचार्य डा. एम एम सिंह को अभियांत्रिकी संकाय का अधिष्ठाता यानी डीन और निदेशक नियुक्त किया गया है। आज अभियांत्रिकी संस्थान में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शिक्षकों ने प्रो. सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो. सिंह ने सभी शिक्षकों से पूरी निष्ठा और मनोयोग से कार्य कर विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का आह्वान किया।

इस विशेष कार्यक्रम में आर्किटेक्चर संस्थान की निदेशक डा.सोमा मिश्रा. डा.एपीएस गौर. डा. ललित गुप्ता. इंजी. बृजेश लोधी. इंजी.लाखन यादव. इंजी राम सिंह कुशवाहा. इंजी. संदीप मिश्र. डा.राजीव सेंगर. डा. शुभांगी निगम. इंजी. साक्षी दुबे. इंजी. राजेश वर्मा. विशाल आर्या समेत समस्त समन्वयक और शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राहुल शुक्ल ने किया। अंत में इंजी. बृजेश लोधी ने आभार व्यक्त किया।

बॉलीवुड फिल्म तेरे इश्क़ दा दीदार का एल्बम सॉन्ग ‘घर बना दे’ 20 दिसंबर को होगा रिलीज़, बीकानेर के राज सिध ने बढ़ाया जिले का मान

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”

लीओ पैकर्स एंड मूवर्स ने 50 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा का उत्सव मनाया - वो विरासत जो आने वाले कल को नई दिशा दे रही है।

असली बनाम नकली घी की बहस में Madhusudan Ghee सबसे आगे, #GheeKaSach देशभर में ट्रेंडिंग