चिरूला थाना क्षेत्र में होली के दिन में भाई और भतीजे ने चाचा को गोली मारी 
News

चिरूला थाना क्षेत्र में होली के दिन में भाई और भतीजे ने चाचा को गोली मारी

केस दर्ज

Vaibhav Khare

दतिया।जिले में होली के दिन भाई और भतीजा ने पारिवारिक मनमुटाव के चलते चाचा को गोली मार दी। घटना डगरई गांव की है। जहां शुक्रवार रात भतीजे ने चाचा को गोली मारकर जख्मी कर दिया। आनन फानन में गंभीर रूप से घायल चाचा को इलाज के लिए जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ग्वालियर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में चिरूला थाना प्रभारी शशांक शुक्ला ने बताया की साढ़े नौ बजे डगरई निवासी रामहजूर पाल अपने खेत पर काम कर रहा था। तभी उसका भाई पन्नीलाल और भतीजा सिया शरण आए और देसी कट्टे से गोली मार दी। गोली रामहजूर के पैर में लगी।

गोली लगते ही दोनों मौके से भाग निकले। घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों को ग्वालियर रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति के बेटे के कथन पर पुलिस ने पन्नीलाल और सिया शरण के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। घटना का कारण पारिवारिक विवाद और मनमुटाव का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा