चिरूला थाना क्षेत्र में होली के दिन में भाई और भतीजे ने चाचा को गोली मारी 
News

चिरूला थाना क्षेत्र में होली के दिन में भाई और भतीजे ने चाचा को गोली मारी

केस दर्ज

Vaibhav Khare

दतिया।जिले में होली के दिन भाई और भतीजा ने पारिवारिक मनमुटाव के चलते चाचा को गोली मार दी। घटना डगरई गांव की है। जहां शुक्रवार रात भतीजे ने चाचा को गोली मारकर जख्मी कर दिया। आनन फानन में गंभीर रूप से घायल चाचा को इलाज के लिए जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ग्वालियर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में चिरूला थाना प्रभारी शशांक शुक्ला ने बताया की साढ़े नौ बजे डगरई निवासी रामहजूर पाल अपने खेत पर काम कर रहा था। तभी उसका भाई पन्नीलाल और भतीजा सिया शरण आए और देसी कट्टे से गोली मार दी। गोली रामहजूर के पैर में लगी।

गोली लगते ही दोनों मौके से भाग निकले। घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों को ग्वालियर रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति के बेटे के कथन पर पुलिस ने पन्नीलाल और सिया शरण के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। घटना का कारण पारिवारिक विवाद और मनमुटाव का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बॉलीवुड फिल्म तेरे इश्क़ दा दीदार का एल्बम सॉन्ग ‘घर बना दे’ 20 दिसंबर को होगा रिलीज़, बीकानेर के राज सिध ने बढ़ाया जिले का मान

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”

लीओ पैकर्स एंड मूवर्स ने 50 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा का उत्सव मनाया - वो विरासत जो आने वाले कल को नई दिशा दे रही है।

असली बनाम नकली घी की बहस में Madhusudan Ghee सबसे आगे, #GheeKaSach देशभर में ट्रेंडिंग