पूछ नेशनल हाईवे सेरसा मोड पर ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत 
News

पूछ नेशनल हाईवे सेरसा मोड पर ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत

Jhansi Bureau

पूछ नेशनल हाईवे सेरसा मोड पर ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत

रिपोर्टर मनोज कुमार

घटना नेशनल 27 हाईवे पूछ की है l जहां हाईवे से पूछ की ओर आने वाली सेरसा मोड़, हाईवे क्रॉसिंग पर, ट्रक से कुचलकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई l जानकारी के अनुसार युवक का नाम ग्याप्रसाद कुशवाहा पुत्र ठाकुरदास कुशवाहा से सेरसा निवासी बताया जा रहा है l जो कि एक महिला के साथ कानपुर की ओर से पूछ आ रहा था l जैसे ही वह हाईवे क्रॉसिंग पर पहुंचा कि झांसी से कानपुर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा कर गिर गया l गिरते ही उक्त बाइक सवार के सिर के ऊपर से ट्रक का पहिया निकल गया l जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई l

राहगीरों की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ पहुंचा दिया है l

आपको बताते चलें साथी महिला घटना में सुरक्षित बच गई है l जिसका रो रो कर बुरा हाल है l

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा