पूछ नेशनल हाईवे सेरसा मोड पर ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत 
News

पूछ नेशनल हाईवे सेरसा मोड पर ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत

Jhansi Bureau

पूछ नेशनल हाईवे सेरसा मोड पर ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत

रिपोर्टर मनोज कुमार

घटना नेशनल 27 हाईवे पूछ की है l जहां हाईवे से पूछ की ओर आने वाली सेरसा मोड़, हाईवे क्रॉसिंग पर, ट्रक से कुचलकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई l जानकारी के अनुसार युवक का नाम ग्याप्रसाद कुशवाहा पुत्र ठाकुरदास कुशवाहा से सेरसा निवासी बताया जा रहा है l जो कि एक महिला के साथ कानपुर की ओर से पूछ आ रहा था l जैसे ही वह हाईवे क्रॉसिंग पर पहुंचा कि झांसी से कानपुर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा कर गिर गया l गिरते ही उक्त बाइक सवार के सिर के ऊपर से ट्रक का पहिया निकल गया l जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई l

राहगीरों की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ पहुंचा दिया है l

आपको बताते चलें साथी महिला घटना में सुरक्षित बच गई है l जिसका रो रो कर बुरा हाल है l

बहू के अत्याचार से ससुराल वालों की मुक्ति; डिटेक्टिव प्रिया काकडे की सटीक जांच से सच्चाई उजागर

गिरनार यात्रा -ध्यान साधना विज्ञान और सेवा का संगम - ध्यानगुरु रघुनाथ येमुल गुरुजी

एडुकार्ट ने आयोजित किया “स्टूडेंट्स कॉन्क्लेव 2025”: भारत के भावी उपलब्धिकर्ताओं के लिए प्रेरणा, मार्गदर्शन व विकास का दिन

धनतेरस पर भेजिए शुभकामनाओं की चमक — डाउनलोड करें सुंदर ग्रीटिंग्स इमेजेस

सोना-चाँदी के दामों की छलांग: क्या है आज की कीमतें और भविष्य की राह?