जिला अस्पताल में पर्चा बनाने की बड़ी लापरवाही 
News

जिला अस्पताल में पर्चा बनाने की बड़ी लापरवाही

मरीज की जान से बढ़कर है इनके लिए पैसा

Vaibhav Khare

यह जो शक्स दिखाई दे रहा है यह जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर के अंदर भर्ती पर्चा बनाता है इनके लिए मरीज की जान से बढ़कर है पैसा इमरजेंसी के लिए जब एक महिला भर्ती होने आई तो उन्होंने भर्ती के लिए ₹40 की मांग की। जब वह परिजनों ने कहा आप भर्ती का पर्चा बनाइए हम आपको पैसा देते लेकिन महाशय ने जब तक पैसे नहीं दिए गए भर्ती का पर्चा नहीं कहते हैं अस्पताल में फ्री सुविधाएं उपलब्ध है लेकिन दतिया जिला अस्पताल में लापरवाही स्तर देखने को मिल रही यदि बात करें डॉक्टरों की तो डॉक्टर भी अपनी सीट पर दिखाई नहीं देते डॉक्टर भी अपने एसी रूम में बैठकर आराम करते हैं लगातार लापरवाही के मामले में जिला अस्पताल आए दिन सुर्खियों में बना रहता हैअब खबर चलने के बाद देखते हैं कि स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा