108 संजीवनी ,जननी एंबुलेंस कॉल के साथ - साथ अब ऐप के माध्यम से भी बुक कर सकेंगे,  
News

108 संजीवनी ,जननी एंबुलेंस कॉल के साथ - साथ अब ऐप के माध्यम से भी बुक कर सकेंगे,

जिला अस्पताल से रेफर हुए पेशेंट को ग्वालियर ,झांसी ले जा सकेंगे 108 एंबुलेंस से

Vaibhav Khare

दतिया /मध्यप्रदेश शासन के द्वारा प्रधान की गई 108 संजीवनी, जननी का जिले भर में अब जय अम्बे इमरजेंसी सेवा 108 संजीवनी और जननी की सुविधा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी सहूलियत के अनुसार ऐप में नजदीकी हॉस्पिटल देखकर कैब की तरह बुक कर सकेंगे मीडिया से चर्चा के दौरान संजीवनी 108 दतिया जिला प्रभारी मयंक जैन ने चर्चा के दौरान बताया 108 एंबुलेंस कैब की तरह आप के दतिया जिले में कार्य करेगी अब आप उसको कैब की तरह ऐप पर बुक कर सकते हैं इतना ही नहीं उन्होंने कहा अपनी मर्जी से प्राइवेट हॉस्पिटल ले जा सकते हैं जो भी भुगतान ऐप के माध्यम से होगा, इतना ही नहीं उन्होंने कहा यह दतिया वासियों के लिए मध्य प्रदेश शासन के द्वारा चलाई गई एक योजना है जिससे हर व्यक्ति लाभान्वित होगा 24 घंटे सातों दिन आई परेशानी में आपके साथ खड़ी मिलेगी इतना ही नहीं जिला प्रभारी ने बताया संजीवनी 108 में हमारा स्टाफ इमरजेंसी टेक्निशियन एवं पायलट रहेगा जिसके द्वारा आप को प्राथमिक उपचार भी दिया जाएगा साथ ही यह भी कहा हमारे जननी एंबुलेंस में के द्वारा महिला एवं नवजात शिशु को भी लाने —लेजाने की सुविधा उपलब्ध है।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा