सोनागिर मेले की तैयारियों में सभी व्यवस्था दुरस्त रहें - कलेक्टर  
News

सोनागिर मेले की तैयारियों में सभी व्यवस्था दुरस्त रहें - कलेक्टर

सोनागिर मेले की तैयारियां

Vaibhav Khare

दतिया , / कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में आज न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी 19 मार्च 2022 से लगने वाले सोनागिर मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संजय कुमार ने लगने वाले मेले की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सोनागिर मेले की तैयारियों में सभी व्यवस्था दुरूस्त रहे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, एसडीएम दतिया श्री ऋषि कुमार सिंघई, जनपद पंचायत सीईओ गिर्राज दुबे सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी एवं समिति सदस्य, सचिव आदि उपस्थित थेबैठक में कलेक्टर संजय कुमार ने निर्देश दिए कि लगने वाले मेले में पेयजल, बिजली, फायर बिग्रेड, यातायात एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें तथा मेले में लगने वाली दुकानों की व्यवस्था भी ठीक प्रकार से हो।

उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले वाहनों के लिए चिन्हित स्थानों पर सुविधाजनक पार्किग की भी व्यवस्था रखी जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने कहा कि मेले में पुलिस सहायता केन्द्र अस्थाई तौर पर स्थापित किया जायेगा एवं पूरे मेले में सीसीटीव्ही कैमरे एवं लाऊड स्पीकर की भी पूरी व्यवस्था रहेगी। बैठक में एसडीएम दतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में एक जिला एक उत्पाद से संबंधित एवं आजीविका मिशन संबंधी कई विभाग अपने-अपने स्टॉल भी लगायेंगे।

बॉलीवुड फिल्म तेरे इश्क़ दा दीदार का एल्बम सॉन्ग ‘घर बना दे’ 20 दिसंबर को होगा रिलीज़, बीकानेर के राज सिध ने बढ़ाया जिले का मान

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”

लीओ पैकर्स एंड मूवर्स ने 50 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा का उत्सव मनाया - वो विरासत जो आने वाले कल को नई दिशा दे रही है।

असली बनाम नकली घी की बहस में Madhusudan Ghee सबसे आगे, #GheeKaSach देशभर में ट्रेंडिंग