केसीपी इंटर कॉलेज मोठ झांसी में 5 अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने कार्यभार ग्रहण कर लिया 
News

केसीपी इंटर कॉलेज मोठ झांसी में 5 अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने कार्यभार ग्रहण कर लिया

Jhansi Bureau

आज केसीपी इंटर कॉलेज मोठ झांसी में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित 5 अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है l

प्रवक्ता अंग्रेजी के पद पर निकिता अग्रवाल ने दिनांक 25 नवंबर 2021 को सहायक अध्यापिका हिंदी के पद पर, गरिमा बाजपेई शारीरिक शिक्षा सहायक अध्यापक के पद पर राम रतन, सहायक अध्यापिका गृह विज्ञान के पद पर रूपानी गुप्ता एवं सहायक अध्यापक संस्कृत के पद पर राहुल शर्मा ने आज दिनांक 1 दिसंबर 2021 को विद्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया है l

इस अवसर पर सभी नवनियुक्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को कलम भेंट किए गए और माल्यार्पण कर विद्यालय में प्रथम दिवस पर उनका स्वागत किया गया l

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध संचालक डॉ अंशुल वशिष्ठ, प्रधानाचार्य संजय कुमार राठौर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे l

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा