झाँसी के थाना प्रेमनगर में दबिश के दौरान 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद 
News

झाँसी के थाना प्रेमनगर में दबिश के दौरान 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद

Jhansi Bureau

झाँसी के थाना प्रेमनगर में दबिश के दौरान 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद

रिपोर्टर: पंकज रावत

झाँसी के थाना प्रेमनगर में छापेमारी के दौरान 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.

शासन एवं आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनाँक 19.10.2021 को जिलाधिकारी झाँसी, उप आबकारी आयुक्त झाँसी प्रभार झाँसी, जिला आबकारी अधिकारी झाँसी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 झाँसी के निर्देशन में श्री शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झाँसी, श्री राम अधार पाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-1 झाँसी व पुलिस थाना प्रेमनगर की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत नयागांव नाले के पास दबिश दी गई।

दबिश के दौरान उक्त स्थल से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 1600 किग्रा लहन मौके पर नष्ट करते हुए थाना प्रेमनगर में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा