झाँसी के थाना प्रेमनगर में दबिश के दौरान 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद 
News

झाँसी के थाना प्रेमनगर में दबिश के दौरान 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद

Jhansi Bureau

झाँसी के थाना प्रेमनगर में दबिश के दौरान 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद

रिपोर्टर: पंकज रावत

झाँसी के थाना प्रेमनगर में छापेमारी के दौरान 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.

शासन एवं आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनाँक 19.10.2021 को जिलाधिकारी झाँसी, उप आबकारी आयुक्त झाँसी प्रभार झाँसी, जिला आबकारी अधिकारी झाँसी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 झाँसी के निर्देशन में श्री शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झाँसी, श्री राम अधार पाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-1 झाँसी व पुलिस थाना प्रेमनगर की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत नयागांव नाले के पास दबिश दी गई।

दबिश के दौरान उक्त स्थल से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 1600 किग्रा लहन मौके पर नष्ट करते हुए थाना प्रेमनगर में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”

लीओ पैकर्स एंड मूवर्स ने 50 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा का उत्सव मनाया - वो विरासत जो आने वाले कल को नई दिशा दे रही है।

असली बनाम नकली घी की बहस में Madhusudan Ghee सबसे आगे, #GheeKaSach देशभर में ट्रेंडिंग

पंजाब से लेकर विश्व तक: कैसे Bonn Group बना भारत का सबसे पसंदीदा फूड ब्रांड