पुलिस के पुख्ता इंतजामों के साथ ग्राम अमरा में निकाली गई शिव बारात। 
Religion

पुलिस के पुख्ता इंतजामों के साथ ग्राम अमरा में निकाली गई शिव बारात।

बारात में लगभग पांच हजार की आबादी वाला ग्राम सपरिवार हिस्सा लेता है

Jhansi Bureau

रिपोर्टर- मनोज कुमार


झांसी के तहसील मोंठ के निकटवर्ती ग्राम अमरा में पिछले लगभग 24 बर्षों से शिव बारात का आयोजन किया जाता है। इसकी भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बारात में लगभग पांच हजार की आबादी वाला ग्राम सपरिवार हिस्सा लेता है। ग्राम में ही स्थित शिवालय पर प्रातः 4:00 बजे से ही भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए लोग एकत्रित होना शुरू कर देते हैं भव्य रुप से तैयार हुई यह बारात करीब स्वयं 5:00 बजे से संपूर्ण ग्राम में, कई घंटों तक भ्रमण करती है। आपको बता दें प्रत्येक वर्ष की तरह है इस बार भी बारात की झांकी भगवान शिव के प्रति रूपों के साथ निकाली गई। वही डीजे के साथ लोग मस्ती से नाचते हुए नजर आए। जिसको देखते हुए कोतवाली मोठ प्रभारी राम प्रकाश ने पुलिस के समस्त पुख्ता इंतजाम किए। पूरे ग्राम में पुलिस की देखरेख में बारात की झांकी का भ्रमण संपन्न हुआ।

झांकी शांतिपूर्वक निकाली जाए इसको देखते हुए कोतवाली प्रभारी राम प्रकाश स्वयं अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

बॉलीवुड स्टार गुलशन ग्रोवर की गरिमामयी उपस्थिति में परमाणु डिफेंस अकादमी का भव्य वार्षिक समारोह सम्पन्न

गणतंत्र दिवस परेड 2026: वंदे मातरम् के 150 साल, कर्तव्य पथ पर देशभक्ति, शक्ति और संस्कृति का भव्य उत्सव

वहातु कमीशन और सर्ज प्राइसिंग वाले पारंपरिक राइड-हेलिंग ऐप्स से अलग, Wahatu लेकर आया ज़ीरो-कमीशन, ड्राइवर-फर्स्ट और किफ़ायती ट्रैवल प्लेटफॉर्म

किफायती और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में सशक्त पहल

45 दिनों में कर्ज़ मुक्ति: वह चुनौती जो आपकी पूरी कहानी बदल देगी