झांसी मिडिया क्लव ने धूमधाम से मनाया आठवां होली मिलन समारोह 
Religion

झांसी मिडिया क्लव ने धूमधाम से मनाया आठवां होली मिलन समारोह

धूमधाम से होली मिलन समारोह

Jhansi Bureau

झाँसी मीडिया क्लब ने संग्रहालय में सभी पत्रकारों ने धूमधाम से सारे पत्रकारों ने गले से गले मिलकर एकता का प्रतीक दिया हां धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया कार्यक्रम का आभार झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा व संचालन पवन तूफान ने किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राम गोपाल शर्मा, रामकिशन अकेला, दीपचंद्र चौबे, रानू साहू, रवि शर्मा, रोहित झा, पंकज रावत, गुलज़ारीलाल, रिंकू पांडे, इमरान खान, राकेश शर्मा, प्रमेंद्र सिंह, धीरज शिवहरे, नवल किशोर शर्मा, अतुल वर्मा, श्री राम नरवरिया, हर्ष शर्मा, भूपेंद्र रायकवार, मोहम्मद आफरीन, इदरीश खान, विवेक दोहरे, आयुष साहू, राजीव सक्सेना, दीपक चौहान, विवेक राजोरिया, मुकेश झा, राहुल उपाध्याय, मनीष अली, देवेंद्र शुक्ला, राजेश चौरसिया, रोहित कुमार, एम खान, नंदकिशोर, दीप चंद्र चोबे, अख्तर, विजय कुशवाह, प्रभात सहनी, राहुल कोस्टा, बृजेश परिहार, इसरार अहमद, प्रदीप कुमार,सहित सेंकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- पंकज रावत

Doon Defence Dreamers ने रचा इतिहास: NDA–II 2025 में 710+ चयन — भरोसे की सबसे मजबूत वजह

भारत में बिना किसी कानूनी झंझट के लंबी बाइक यात्रा की योजना कैसे बनाएं

नवरात्रि और महाअष्टमी : शक्ति और शांति का संगम ध्यानगुरु रघुनाथ गुरुजी और दिव्य शांति परिवार का विशेष संदेश

श्रद्धांजलि एवं काव्यांजलि कार्यक्रम में गूंजे भावनाओं और कविता के स्वर

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस